Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

लोक अदालत में कुल 5655 मामले हुए निस्तारित

8750588-रूपये का दिलाया गया मोटर दुर्घटना प्रतिकर, निष्पादन वाद में वसूल धनराशि रू0 1779621/-

3089500- रूपये अर्थदण्ड एवं रू0 31609315/- रूपये की हुयी बैंक ऋण वसूली

रू0 2943893/- का उत्तराधिकार प्रमाण-पत्र जारी

कबीर बस्ती न्यूज,संतकबीर नगर।उ0प्र0।

जनपद एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकान्त शुक्ल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर जिला जज ने इसका शुभारम्भ किया। लोक अदालत में बैंक द्वारा कुल 579 मामलों में कुल रू0 31609315/-रूपये की ऋण वसूली की गयी। इसी प्रकार न्यायालयों में कुल 2375 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल रू0 3089500/-रूपये का अर्थ एवं रू0 10530209/- रूपये का प्रतिकर दिलाया गया। इसी प्रकार प्रशासनिक विभागों में कुल 2701 मामलों का निस्तारण करते हुए रू0 140000- रूपये का देय बिल धनराशि की वसूली की गयी। न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश लक्ष्मीकान्त शुक्ल की कोर्ट में कुल 06 मामलों का निस्तारण करते हुए 2500- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण श्री आशीष जैन की कोर्ट में कुल 23 मोटर दुर्घटना दावा मामले, 05 निस्पादन वाद एवं 22 अन्य फौजदारी प्रक्रीण वादों का निस्तारण करते हुए कुल 10530212-रूपये प्रतिकर दिलाया गया व अर्थदण्ड वसूला गया। पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय विरेन्द्र कुमार के कोर्ट में कुल 05 मामलों का एवं अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय राकेश कुमार द्वारा कुल 05 मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार वशिष्ठ की अदालत में कुल 36 प्रकीर्ण फौजदारी मामलें, स्पेशल जज एससी/एसटी दिनेश प्रताप सिंह की कोर्ट में कुल 01 निष्पादन वाद का, अपर जिला जज पाक्सो जैनुद्दीन अंसारी की कोर्ट में कुल 02 मामलों का निस्तारण करते हुए 1500 रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। मुख्य न्यायिक मजिस्टेट शिखारानी जायसवाल की कोर्ट में कुल 1017 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते 631690 रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया। इसके अतिरिक्त एनआई एक्ट के 07 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल रू0 1945550 की धनराशि परिवादी को दिलायी गयी। सिविल जज सीनियर डिविजन महेन्द्र कुमार सिंह की कोर्ट में 07 उत्तराधिकार मामलें का निस्तारण करते हुए 2943893/- रूपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया इसके अतिरिक्त 03 शमनीय फौजदारी मामलें तथा 276 चालानी मामलों का निस्तारण करते हुए कुल 279 वाद का निस्तारण किया गया और रू0 89960/- रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया।
सिविल जज जू0डि0 दीपक कुमार सिंह द्वारा कुल 83 फौजदारी मामलों का निस्तारण करते हुए 12,750/-रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया।
न्यायिक मजिस्टेट प्रभात कुमार दूबे द्वारा कुल 505 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 74150/-रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया। सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी प्रथम) मो0 फराज हुसैन द्वारा 154 मामलों का निस्तारण करते हुए 163750/-रूपये का अर्थदण्ड वसूला गया एवं सिविल जज जू0डि0 (एफटीसी-द्वितीय) अजीत कुमार मिश्रा द्वारा 120 मामलों का निस्तारण करते हुए रू0 145400/-अर्थदण्ड वसूला गया। इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारीगण के अलावा स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष ए0 के0 रवि एवं सदस्य सुनीता गुप्ता, उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह तथा कर्मचारीगणों में श्यामबिहारी शुक्ला, देवकीनन्दन पटेल, संतोष यादव, बृजेश यादव, नागेन्द्र यादव, कुन्दन, दीपक, यशवन्त कुमार, गोविन्द, सुनील, रामयज्ञ चैधरी, आर. भवन चैधरी, पुनीत, रघुवर सिंह बिष्ट, कौशल, जयशंकर, राहुल, नीरज, बलदेव, हरिषंकर चैधरी, अरविन्द, शैलेन्द्र, विरेन्द्र, उदयभान, नीरज, जितेन्द्र, लल्लन, मनीष समेत तमाम वादकारीगण लोग उपस्थित रहें।