Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

मण्डलायुक्त ने प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुये कर-करेत्तर का वार्षिक लक्ष्य पूरा करने का दिया निर्देश

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस. ने प्रवर्तन कार्य में तेजी लाते हुये कर-करेत्तर का वार्षिक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त सभागार में आयोजित मण्डलीय समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले समय में विधान सभा निर्वाचन होंगे इसलिये सभी विभागीय अधिकारी अपना लक्ष्य 31 दिसम्बर तक अवश्य पूरा करें। वाणिज्य कर की समीक्षा करते हुये उन्होंने प्रवर्तन कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संत कबीर नगर में कर-करेत्तर की प्राप्ति कम है इसको बढ़ाया जाये।  उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में करों की प्राप्ति में मण्डल प्रदेश में प्रथम है फिर भी शत् प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जाये। 11 प्रतिशत का बैकलाग आने वाले समय मे पूरा किया जाये। इसके लिये अभी से माहवार रणनीति बना लें साथ ही वाहनों से बकाया की वसूली में तेजी लायें। नई गाड़ियों की बिक्री से प्राप्त होने वाले टैक्स एकमुश्त अवश्य जमा करायें।
उन्होंने विद्युत विभाग की प्राप्तियों की समीक्षा करते हुये एक अप्रैल 2018 के बाद से ग्राम पंचायतों मे स्कूल, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी के बकाये बिलों का भुगतान प्राप्त करने के लिये अभियान चलायें। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में यही स्कूल बूंथ बनेंगे जहां बिजली की आवश्यकता होगी। उन्होंने नये ग्राम प्रधानों को इसके लिये प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया, तांकि वे पंचायत निधि में प्राप्त धनराशि से बकाये बिजली बिल का भुगतान करें। उन्होंने इसके व्यापक प्रचार प्रसार पर भी जोर दिया। इसके लिये प्रतिमाह जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा कराने का निर्देश दिया।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि विद्युत बकाये के लिए जारी आर.सी. पूरे मण्डल में 5352 के सापेक्ष 42.39 करोड़ बकाया है। उन्होंने निर्देश दिया कि इसकी वसूली के लिये अभियान चलाया जाये। मुख्य रूप से बड़े विभागों पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत से अधिकाधिक राजस्व की प्राप्ति की जाये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वन टाइम सेटलमेंट योजना भी संभावित है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विभाग प्रत्येक माह बिजली बिल का भुगतान सुनिश्चित करे। वर्ष के अंत में बिजली बिल भुगतान की प्रथा को समाप्त किया जाये।
मण्डी परिषद की प्राप्तियों की समीक्षा करते हुये उन्होंने पाया कि 5 जून 2020 से मण्डी शुल्क समाप्त कर दिया गया है केवल आलू, प्याज, लहसुन, अदरक से मात्र एक प्रतिशत शुल्क वसूला जायेगा साथ ही मण्डी से बाहर क्रय विक्रय पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।  उप निदेशक, मण्डी ज्योती यादव ने बताया कि केवल धान एवं गेंहू खरीद के लिये मण्डी मे स्थापित क्रय केन्द्रों से शुल्क लिया जाता है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन, खनिज तत्व, वन, आबकारी आदि विभागों के प्राप्तियों की समीक्षा किया। बैठक का संचालन अपर आयुक्त, प्रशासन बृज किशोर ने किया। बैठक में उप महानिरीक्षक निवंधन आनन्द प्रकाश मिश्रा, डी.एफ.ओ. नवीन कुमार शाक्य, उपायुक्त आबकारी, सहायक आयुक्त शशि पाण्डेय, मण्डलीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी सेराज अहमद, उप संचालक चकबंदी उमेश गिरि, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत आर.बी. कटियार, मुख्य अभियन्ता विद्युत मनोज कुमार अग्रवाल एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।