Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

कुर्मी महासभा ने किया जातिगत जनगणना की मांग, सौंपा ज्ञापन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि ओबीसी जातिगत जनगणना कराया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि ओबीसी वर्ग वर्षो से सामाजिक अन्याय एवं प्रताड़ना का शिकार है, ऐसी स्थिति में मुख्य धारा में लाने के लिये उसकी वास्तविक स्थिति का अध्ययन किया जाना आवश्यक है।  महासभा ने मांग किया है कि 2021 के जनगणना में ओबीसी की जातिगत  जनगणना भी कराया जाय। इससे ओबीसी समाज को सरकार द्वारा बनाये जाने वाली नीतियों से अधिकतम लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि केन्द्र सरकार  ओबीसी की जातीय जनगणना नहीं कराती है तो भारतीय कुर्मी महासभा अन्य ओबीसी संगठनों के साथ संघर्ष करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय कुर्मी महासभा के शीतला पटेल, विनय कुमार, आर.के. सिंह, राधेश्याम चौधरी, कृष्णचन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।