कुर्मी महासभा ने किया जातिगत जनगणना की मांग, सौंपा ज्ञापन
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
भारतीय कुर्मी महासभा जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के नेतृत्व में महासभा पदाधिकारियों ने सोमवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि ओबीसी जातिगत जनगणना कराया जाय।
ज्ञापन में कहा गया है कि ओबीसी वर्ग वर्षो से सामाजिक अन्याय एवं प्रताड़ना का शिकार है, ऐसी स्थिति में मुख्य धारा में लाने के लिये उसकी वास्तविक स्थिति का अध्ययन किया जाना आवश्यक है। महासभा ने मांग किया है कि 2021 के जनगणना में ओबीसी की जातिगत जनगणना भी कराया जाय। इससे ओबीसी समाज को सरकार द्वारा बनाये जाने वाली नीतियों से अधिकतम लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि केन्द्र सरकार ओबीसी की जातीय जनगणना नहीं कराती है तो भारतीय कुर्मी महासभा अन्य ओबीसी संगठनों के साथ संघर्ष करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय कुर्मी महासभा के शीतला पटेल, विनय कुमार, आर.के. सिंह, राधेश्याम चौधरी, कृष्णचन्द्र चौधरी आदि शामिल रहे।