डीएम से मिला भाकियू का प्रतिनिधि मण्डलः कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर तहसील अध्यक्ष फूलचन्द्र चौधरी के नेतृत्व में यूनियन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसोहिया के राशन कोटेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया।
फूलचन्द्र चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि डीएम ने मामले में त्वरित कार्यवाही कराने का आश्वासन प्रतिनिधि मण्डल को दिया है। प्रतिनिधि मण्डल ने डीएम को बताया कि रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसोहिया के राशन कोटेदार दूकान नम्बर 20551635 सर्वजीत की मनमानी के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने उप जिलाधिकारी भानपुर को शिकायती पत्र दिया था। प्रकरण में पूर्ति निरीक्षक भानपुर ने जांच किया, आरोप सत्य पाये गये इसके बावजूद उक्त कोटेदार के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। मामले को आपसी मिलीभगत से उलझाया जा रहा है। भाकियू नेताओं ने मांग किया कि उक्त कोटेदार को हटाकर नया कोटेदार नियुक्त किया जाय।
भाकियू के प्रतिनिधि मण्डल में मुख्य रूप से श्याम नरायन सिंह, हृदयराम वर्मा, राम नरेश चौधरी, हरि प्रसाद चौधरी, त्रिवेनी चौधरी आदि शामिल रहे।