Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

पीएम मोदी के जन्म दिन पर विधायक संजय ने गिनाई उपलब्धियां

 अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्म दिन पर विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में रूधौली विधानसभा क्षेत्र में अनेक आयोजन कर खुशियों को साझा किया गया। शुक्रवार को विधायक संजय प्रताप ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूधौली में मरीजों में फल वितरण के साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य शीघ्र पूरा किया जाय जिससे कोरोना महामारी जैसे संकट से बचा जा सके।
विधायक संजय प्रताप ने जन सहयोग कार्यालय रूधौली में केक काटकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 71 वां जन्म दिन मनाया। कहा कि          प्रधानमंत्री देश के गरीबों के दर्द को समझते हैं। उनके कार्यकाल में किसानों, मजदूरों, गरीबों का जीवन बदलने के लिये जो कल्याकारी योजनायें लागू की गई उसका लाभ लोगों को लगातार मिल रहा है। पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुये विधायक संजय ने अंग वस्त्र भेंटकर अनेक लोगों को सम्मानित किया। इसी क्रम में उन्होने क्षेत्र के बाढ से प्रभावित इलाकोें अमरौली शुमाली, शिवाघाट, चौरा आदि में पात्रों में राहत सामग्री का वितरण किया।
कार्यक्रमों में मुख्य रूप से विजय उर्फ राजू पाण्डेय, मनोज सिंह, जयेश प्रताप जायसवाल, महेन्द्र सिंह, विकास शर्मा, रवि जायसवाल, उमेश यादव, विक्की गुप्ता, उमेश ठाकुर के साथ ही बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।