Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

प्रसपा जिलाध्यक्ष रामकेवल यादव समर्थकों के साथ सपा में शामिल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रामकेवल यादव रविवार को समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। सपा जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव ने प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में रामकेवल यादव को पार्टी की सदस्यता देते हुये कहा कि उनके घर वापस आ जाने से पार्टी को बहुत मजबूती मिली है।

शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज छात्र संघ अध्यक्ष से राजनीति शुरू करने वाले रामकेवल यादव ने कहा कि पार्टी की ओर से जो भी दायित्व सौंपे जायेंगे उसका निष्ठा से निर्वहन किया जायेगा। यह समय एकजुट होकर साम्प्रदायिक शक्तियों को परास्त करने का है। कहा कि पार्टी ने कोआपरेटिव सोसायटी का चुनाव प्रभारी बनाकर जो दायित्व दिया है, पूरा प्रयास होगा कि इस दिशा में खरा उतरूं। रामकेवल यादव के साथ उर्मिला यादव, दुर्गेश यादव, राजेश कुमार सिंह, कृष्णचन्द्र यादव, वीरेन्द्र पाण्डेय, हरे कृष्ण, जमुना यादव, रामकिशुन, रामकरन यादव, शिव कुमार प्रजापति, सुनील सिंह, राममूर्ति, जय प्रकाश आदि सपा में शामिल हुये।

प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रभूषण मिश्र, जावेद पिण्डारी, यज्ञेश पाण्डेय, अरविन्द सोनकर, भोला पाण्डेय, अब्दुल मोईन, मो. जावेद, रजनीश यादव, मो. साहिर, मो. अनीस, विकास यादव, सचिन यादव के साथ ही पार्टी के अनेक नेता उपस्थित रहे।