Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

टेम्पो चालकों की बैठक में उठा टेम्पो स्टैण्डों का मुद्दा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति की बैठक रविवार को  अमहट के निकट जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में टेम्पो चालकों की समस्याओं पर विचार किया गया। टेम्पो चालकों ने बैठक में कहा कि अस्पताल चौराहे पर के निकट स्थित टेम्पो स्टैण्ड पर वाहनों को पुलिस द्वारा खड़ा नहीं करने दिया जा रहा है जबकि नगर पालिका द्वारा टेम्पो स्टैण्ड के नाम पर वसूली भी की जाती है। मांग किया कि टेम्पो स्टैण्ड पर वाहनों को खड़ा कराया जाय यदि दो सप्ताह के भीतर नगर पालिका परिषद द्वारा टेम्पो स्टैण्डों की स्थिति स्पष्ट कर टेम्पो को खड़ा न कराया गया तो आन्दोलन किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने कहा कि नगर पालिका द्वारा बनाये गये आटो रिक्शा स्टैण्ड कागजों में चल रहे हैं और टेम्पो चालकों को  स्टैण्डो पर कोई सुविधा भी नहीं दी जाती। कहा कि यदि नगर पालिका ने आटो रिक्शा स्टैण्डों पर सुविधा देने, मनमानी वसूली बंद करने की दिशा में कदम न उठाया तो विवश होकर आन्दोलन करना होगा।
बस्ती आटो रिक्शा जन कल्याण समिति की बैठक में मुख्य रूप से मो. हारून, राजू, वजीर, शतीकान्त मिश्र, दिनेश चौधरी, मारूफ खान, धर्मेन्द्र चौधरी, राजकुमार, इजराइल, अनिल कुमार गुप्ता, इम्तियाज अहमद, कमलेश गुप्ता, महेश सिंह, दिनेश कुमार गौतम, रहमतुल्ला, गुड्डू  आदि शामिल रहे।