Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

डीएम ने किया सफाई व्यवस्था एवं कूडा प्रबन्धन के पर्यवेक्षण के लिए समिति का गठन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने नगर पालिका क्षेत्र बस्ती में सफाई व्यवस्था एवं कूडा प्रबन्धन के पर्यवेक्षण के लिए समिति का गठन किया है। अपने आदेश में उन्होने कहा है कि नगर पालिका द्वारा प्रातः 06.00 से 10.00 बजे तक तथा अपरान्ह 04.00 बजे से 06.00 बजे तक सफाई एंव कूडा उठाने का कार्य किया जाता है। नामित नोडल अधिकारी अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था की जॉच कर फोटोग्राफ् सहित अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करायेगे। जिलाधिकारी ने वार्डवार लेखपाल की तैनाती किया है तथा प्रत्येक पॉच वार्ड पर एक अधिकारी को नोडल नामित किया है।
उन्होने बताया कि सीआरओ नीता यादव नरहरिया, मिश्रौलिया, मुरलीजोर, पाण्डेय बाजार तथा पिकौरा शिवगुलाम वार्ड का नोडल नामित किया है। अपर उप जिलाधिकारी प्रथम आशाराम वर्मा को कम्पनीबाग, पुराना डाकखाना, बेलवाडारी, ओरीजोत तथा इटैलिया का नोडल नामित किया गया है। अपर उप जिलाधिकारी राजेश सिंह को रामेश्वरपुरी, वैरिहवा, आवास-विकास कालोनी, कटरा तथा पिकौरा बक्स वार्ड का नोडल नामित किया गया है।
उन्होने बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट संचित मोहन तिवारी को चिकवा टोला, सुर्ती हट्टा, तुरकहिया, विशुनपुरवा तथा माली टोला का नोडल नामित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट रामकुमार पाल को पठान टोला, रौतापार, महरिखावॉ, गडवरिया, पिकौरा दत्तूराय वार्ड का नोडल नामित किया गया है। सभी नोडल अधिकारियों के साथ एक-एक लेखपाल भी तैनात किया गया है।