Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बस्ती प्रेस क्लब में आम सभा की बैठक में लिए गये निर्णय,मुद्दों पर हुई चर्चा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बस्ती प्रेस क्लब के सभागार में आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें प्रेस क्लब के संविधान संशोधन के लिए समीक्षा समिति बनाकर प्रेस क्लब के चुनाव में संरक्षक का चुनाव न होने, संरक्षक मण्डल का गठन करना, प्रेस क्लब सदस्यों का आईकार्ड जारी होना, सभागार में कम्प्यूटर का लगाया जाना, पत्रकारों की समस्याओं के निदान के लिए उप समितियां बनाया जाने का प्रस्ताव आया। इसके साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्यों के बनाये जाने का प्रस्ताव आया जिन्हें मत देने का अधिकार नहीं होगा।
प्रेस क्लब संरक्षक प्रकाश चन्द्र गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार पुनीत ओझा, सरदार जगवीर सिंह, जयन्त मिश्रा, के0डी0 मिश्रा, स्कन्द शुक्ल, मजहर आजाद, लक्ष्मी नरायन पाण्डेय, प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने प्रेस क्लब को और गति देने तथा निरन्तर वर्कशाप कराये जाने का प्रस्ताव किया।
बैठक के पूर्व कोषाध्यक्ष राकेश चन्द्र बिन्नू ने प्रेस क्लब के हिसाब-किताब को आम सभा के सम्मुख प्रस्तुत किया। उपाध्यक्ष अमित सिंह, अरूणेश श्रीवास्तव, महामंत्री रमेश चन्द्र मिश्रा, सम्प्रेक्षक वशिष्ठ कुमार पाण्डेय, संगठन मंत्री मनोज कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, विपिन बिहारी त्रिपाठी, राजेन्द्र कुमार उपाध्याय, डा0 वी0के0 वर्मा ने प्रेस क्लब के आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। तृतीय तल के निर्माण हेतु सांसद द्वारा घोषित निधि से तत्काल कार्य को शुभारम्भ कराने के लिए महामंत्री ने आश्वासन दिया।
प्रेस क्लब सदस्य आलोक त्रिपाठी, महेन्द्र त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश शर्मा, सुदृष्टि नरायन त्रिपाठी, इमरान अली सहित अन्य पत्रकारों ने प्रेस क्लब के उत्थान के लिए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। डा0 वी0के0 वर्मा के समस्या को भी पत्रकारों द्वारा उठाया गया एवं कहा गया गया उसके तत्काल निदान के लिए पूरी तत्परता से प्रयास किये जायेंगे।
बैठक का संचालन प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद कुमार उपाध्याय ने किया।
आम सभा की बैठक में पत्रकार के0के0 ओझा, कृष्ण कुमार उपाध्याय, रोहित त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र, पारसनाथ मौर्य, राघवेन्द्र सिंह, रामकृष्ण लाल जगमग, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, विकास पाण्डेय, माता प्रसाद पाण्डेय, सुनील कुमार मिश्रा, प्रेमनाथ गौड़, उमेश कुमार मद्धेशिया, डा0 अजय श्रीवास्तव, बृजेश कुमार शुक्ल, सुनील पाण्डेय, राकेश गिरी, संजय विश्वकर्मा, आनन्द कुमार गुप्ता, जयप्रकाश उपाध्याय, डा0 अजय किशोर श्रीवास्तव, तवरेज आलम, चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, विश्राम प्रसाद, मो0 शहशांह आलम, अनिल श्रीवास्तव भेलखा, राधेश्याम दूबे, वीर कुमार तिवारी, रचना दूबे, पराशर पाण्डेय, लालू प्रसाद यादव, अश्वनी कुमार शुक्ल, लवकुश यादव, राकेश तिवारी, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, हरिओम लल्ला, देवेन्द्र पाण्डेय, रामकुमार, सुभाष पाण्डेय, वी0के0 त्रिपाठी, संदीप गोयल, श्रीप्रकाश श्रीवास्तव, गोकरन नरायण पाण्डेय, शिवराज सिंह, दयाशंकर सिंह, लव कुमार अग्रवाल, बृजेश प्रताप सिंह, विनीता पाण्डेय, दिलीप चन्द्र पाण्डेय, दिनेश कुमार पाण्डेय, अशोक श्रीवास्तव, शिवशंकर लाल श्रीवास्तव, संजय शुक्ल, आशुतोष नारायण मिश्र, पंकज कुमार सोनी, सुरेश कुमार िंसंह गौतम सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।