Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जयन्ती की पूर्व संध्या पर याद किये गये पं. दीनदयाल उपाध्याय

कबीर बस्तीन्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य बाद में जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने एकात्म मानववाद के प्रणेता जिनका नाम उनके माता पिता ने दीनदयाल रखा उसी के अनुरूप दीनों पर दया करने वाले लेखक, विचारक, चिंतक, पत्रकार, कुशल संगठनकर्ता और उससे भी बढ़कर राष्ट्र के प्रति अपना सर्वस्व तिल-तिल न्योछावर करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर शिवा कॉलोनी में याद किया गया।
प्रधानाचार्य दिनेश राम त्रिपाठी ने कहा कि उनकी विचारधारा जो कि पूरी दुनिया में जब पूंजीवाद और समाजवाद आम जनजीवन को राहत नहीं पहुंचा पाया तब उन्होंने एकात्म मानववाद के आधार पर विकास की कल्पना के मायने बताए जिसमें विकास का सही मायने देश और समाज में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो तभी वह सही मायने में विकास    है ।
शिक्षक संजय द्विवेदी ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़ा अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचना चाहिए, अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा, अच्छा मकान, रोजगार के साधन और स्वतंत्र रूप से अपने विकास के लिए आगे बढ़ सके यह अवसर होना चाहिए तब सही मायने में यह विकास है, यही एकात्म मानववाद है ।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय ने देश के गरीबों, वंचितोें को अवसर देने, मुख्य धारा में लाने का जो मंत्र दिया भाजपा उसी दिशा में लगातार आगे बढ रही है। हर गरीब के चेहरे पर मुस्कान हो यही पं. दीन दयाल जी के प्रति सच्ची पुष्पांजलि है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम चौधरी, रविंद्र कश्यप, संजय अग्रहरी, अरविंद चौधरी, सत्येंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र मिश्र, अजय कुमार श्रीवास्तव, अमृत राज पाण्डेय, ऋषभ श्रीवास्तव आदि ने पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया।