Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति की बैठक मे विकास कार्यों मे तेजी लाने पर जोर

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

जिला विकास समन्वय निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लोहिया कलाभवन में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिशु कल्याण जय प्रताप सिंह, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा0 सतीश चन्द्र द्विवेदी, सांसद राज्यसभा बृजलाल, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती शीतल सिंह, शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आयोजित बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल के दिनाॅक 23 दिसम्बर 2020 को सम्पन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की तैयार की गयी कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या का अवलोकन करके विभागवार समीक्षा की गयी। सांसद डुमरियागंज ने कार्यदायी संस्थाओं तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण कराने तथा स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास कराने का निर्देश दिया गया। सांसद डुमरियागंज ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा निर्माण करायी गयी सड़कों को हैण्डओवर कराने तथा उसकी मरमम्त करवाने हेतु निर्देश दिया गया। सांसद डुमरियागंज तथा स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा के क्रम में सभी सड़को को शीघ्र ही गड्ढा मुक्त कराने की कार्यवाही पूर्ण कराने का संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कालेज डा0 सलिल श्रीवास्तव को जिला अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने तथा डाक्टरो की समय से उपस्थित रहने हेतु निर्देश दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जहां पर डाक्टर तैनात नही है वहां पर डाक्टरो की तैनाती करने का निर्देश दिया गया। मा0 सांसद डुमरियागंज द्वारा जनपद के समस्त तहसीलो/विकास खण्डो में कैम्प लगाकर श्रमिको का रजिस्ट्रेशन कराने तथा पम्पलेट छपवाकर शासन की योजनाओ का प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। सांसद डुमरियागंज ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को जनपद में विद्युत के जर्जर/ढीले तारो को ठीक कराने का निर्देश दिया।
इस बैठक में निर्धारित किये गये एजेन्डा बिन्दु के अनुसार समीक्षा की गयी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेखो का आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि कुल 30 बिन्दुओ की समीक्षा की गयी। इसके अलावा ग्राम्य अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत मार्गाें की प्रगति विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं राष्ट्रीय सामाजिक सहायकता सहायता कार्यक्रम, प्रधानमन्त्री आवास ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा की गयी। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत शौचालायों की प्रगति की समीक्षा की गई। जनपद में पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत चल रही सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप कार्य करे। किसी भी कार्य में यदि कोई समस्या आती है तो मेरे स्तर से अर्द्धशासकीय पत्र शासन को प्रेषित करे जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। जिलाधिकारी श्री मीणा ने आगन्तुुक सभी अतिथियों तथा समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत, पी.डी. सन्त कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0), विद्युत वितरण खण्ड सिद्धार्थनगर, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जन सश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला खाद्य विपणन अधिकारी आर0पी0पटेल, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श तथा जनप्रतिनिधिगण, निगरानी समिति के सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थेे।