Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

बैठक में बनी सेवा कार्य की रणनीति

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शान्ती चेरिटेबिल ट्रस्ट की बैठक रविवार को अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू की अध्यक्षता में बभनगांवा स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में सेवा कार्य के   विविध आयामों की रूप रेखा पर विचार किया गया। अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय शिबलू  ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से संस्था द्वारा अनेक कार्य क्षमता के अनुरूप किये जा रहे हैं। कोरोना काल में अनेक पात्र परिवारों तक अनाज पहुंचाने के साथ ही पात्रों में वस्त्र वितरित किये गये। बताया कि नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम करने के साथ ही  ठंड के दिनों में पात्रों को ऊनी वस्त्र, कम्बल आदि उपलब्ध कराया जायेगा।
बैठक में मुख्य रूप से शान्ती देवी, हेमलता पाण्डेय, सुषमा त्रिपाठी, मनोज जायसवाल, शोएब अहमद, शेखर श्रीवास्तव, विश्वम्भरनाथ तिवारी, संजय सिंह आदि उपस्थित रहे।