Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ठगी करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने दबोचा, भेजा जेल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

साइबर सेल बस्ती व थाना लालगंज की संयुक्त टीम द्वारा ग्राहकों के बैंक खातों में अंगूठा बदलकर, उन खातों से सी0एस0पी के माध्यम से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सरगना सहित 02 शातिरों को गिरफ्तार किया गया।

  क्षेत्राधिकारी रुधौली धनन्जय सिंह कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लालगंज रोहित कुमार उपाध्याय व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा थाना लालगंज जनपद बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 203/2021 धारा 419,420,406 IPC व 66D IT Act का सफल अनावरण करते हुए दिनांक 26.09.2021 को दो अभियुक्तो को पाकड़डाण पेट्रोल पम्प के पास थाना लालगंज से गिरफ्तार कर  न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

  1. सदानन्द पुत्र रामनाथ निवासी काली जगदीशपुर थाना महुली जनपद संतकबीर नगर उम्र करीब 28 वर्ष ।
  2. तुलसीराम पुत्र शिवपुजन निवासी हल्लौर नगरा थाना मुण्डेरवां जनपद बस्ती उम्र करीब 39 वर्ष ।

बरामदगी का विवरणः-

  1. एक अदद लैपटॉप ।
  2. एक अदद मारफो मशीन

3.दो अदद दैनिक लेन-देन रजिस्टर ।

  1. दो अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
  2. दो अदद बैंक पासबुक ।
  3. एक अदद सिमकार्ड ।
  4. एक अददATMकार्ड ।
  5. रुपये 790 नगद ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मेहनौना व ग्राम बारीघाट के कुछ लोगो द्वारा थाना लालगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि वर्ष 2016 में नोट बन्दी के दौरान ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक सदानन्द द्वारा खाता धारकों द्वारा जमा करने के लिए दिया गया धन लेकर फरार हो गया था तथा उक्त केन्द्र संचालक द्वारा ग्राहकों के खातों में जमा धन को और उसमें आने वाले पेंशन , मनरेगा , किसान सम्मान निधि के रूपयों को अंगूठा लगाकर CSP के माध्यम से निकाला जा रहा है। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही के क्रम में थाना लालगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 203/2021 धारा 419,420,406 IPC व 66D IT Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

 पुछताछ का विवरणः-

पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा लालगंज बाजार में स्टेट बैंक पाकड़डाण से सम्बद्ध ग्राहक सेवा केन्द्र चलाया जाता था।  2014-15 में कैंप लगाकर बैंक खाता खोलवाये जा रहे थे। हम लोगो द्वारा भी करीब 4 हजार से 5 हजार लोगों का बैंक खाता खोला गया था। उन खातों को खोलने के लिये हाथ की उंगलियों का छाप लिया जाता था। ग्राहकों के पांच उंगलियों में से केवल चार उंगलियों का छाप लगाकर, पांचवी उंगली का छाप अपनी उंगली का लगा लेते थे, और खाता खोल देते थे। समय समय पर जैसे ही उन खातों में सरकारी मदद अथवा निजी रूपया आता था । तो हम दोनो अपना अपना उंगली छाप लगाकर इण्टरनेट की मदद से अपने मोबाइल से नेट कनेक्ट कर सी0एस0पी0 के ही माध्यम से खातों से पैसा निकाल लेते थे। हम लोगों द्वारा लालगंज और उसके आसपास के गांव जैसे मेहनौना , बारीघाट के लोगों का इसी तरह पैसा निकाला गया है। हम लोग खासकर उन ग्राहकों के खातों से पैसा निकालते थे जिनके खातों से रूपयों की निकासी का मैसेज उनके मोबाइल नम्बरों पर नही पहुंच पाता था।