Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

टीकाकरण अभियान को समर्पित होगा बस्ती मिनी मैराथन- भावेष कुमार पाण्डेय

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

अक्टूबर में आयोजित वाले दसवें बस्ती मिनी मैराथन के विषय में पत्रकार बंधुओं से वार्ता करते हुए नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने कहा कि नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ सदैव युवाओं के साथ मिलकर समाज में रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों के माध्यम से जागरूकता एवं बदलाव के प्रयास करता आ रहा है, जिसका एक वृहद् कार्यक्रम बस्ती मिनी मैराथन भी है, 2012 से शुरू हुआ यह सफ़र 2019 में 5000 से भी ज्यादा प्रतिभागियों वाला कार्यक्रम बन गया जिसमें 10 राज्यों से प्रतिभागियों ने बस्ती में आकर इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया | 2020 में कोरोना के कारण इस कार्यक्रम को “वाक अगेंस्ट कोरोना” का नाम दिया गया और इसमें भी 1000 से अधिक लोगों ने पैदल चल कर इसे सफल बनाया |

अभी हमने 2.5 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन एक साथ लगाया, यह पूरे विश्व को एक संकेत है कि कैसे हमारा देश अपने लोगों के लिए किसी भी हद पर जा सकता है, कैसे देश की मशीनरी देश को कोरोनामुक्त करने के संकल्प के साथ टीकाकरण अभियान को इस हद तक ले जा सकती है |

            नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ हर वर्ष बस्ती में “बस्ती मिनी मैराथन” का आयोजन करते आ रहा है, जिसके माध्यम से हम 5 हजार से भी अधिक ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से एक मंच पर लाकर एक सामाजिक उद्देश्य से जोड़ने का प्रयास करते हैं | यह इस आयोजन का 10वां वर्ष है, और आपकी प्रेरणा से इस वर्ष हम इस कार्यक्रम को टीकाकरण अभियान को समर्पित कर रहे हैं |

            17 अक्टूबर 2021 को आयोजित हो रहे “10वें बस्ती मिनी मैराथन, रन फॉर वैक्सीनेशन ड्राइव” से इस वर्ष और भी ज्यादा युवाओं को हम जोड़ेंगे, और इस आयोजन के माध्यम से टीकाकरण में लगे देश के लाखों स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद् भी देंगे |

            इस कार्यक्रम से हम बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक और मातृशक्ति को भी जोड़ेंगे और सभी के साथ एवं सहयोग से एस कार्यक्रम को सफल बनायेंगे, इस कार्यक्रम के विषय में और भी विस्तार से हम जल्द ही सभी को अवगत कराएँगे, बस सभी बस्तीवासियों से अपील है कि बस्ती की पहचान बन चुके इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना अमूल्य समय और सहयोग जरुर दें, जिस से यह परम्परा और भी विधिवत रूप से आगे बढती रहे और बस्ती को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाती रहे |