Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डाटा फीडिंग के विरोध में शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापनः आन्दोलन की चेतावनी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल के नेतृत्व में संघ पदाधिकारियों, शिक्षकों ने सोमवार को मण्डलायुक्त गोविन्द राजू एन.एस से मिलकर एवं उप जिलाधिकारी आशाराम वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा  को  ज्ञापन सौंपकर परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का डाटा फीडिंग शिक्षकों द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से न कराये जाने की मांग किया। संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने बताया कि मण्डलायुक्त ने ज्ञापन लेते हुये एडी बेसिक एसपी तिवारी को निर्देश दिया कि तत्काल इस समस्या का निराकरण कराया जाय।
ज्ञापन के बाद शिक्षकों ने निर्णय लिया कि इस प्रकरण को लेकर मंगलवार को दिन में 11.30 बजे शिक्षक भवन पर संगठन पदाधिकारियों की आकस्मिक बैठक कर रणनीति तय की जायेगी। 2 अक्टूबर गांधीजयंती के दिन शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर सत्याग्रह आन्दोलन करेंगे, इसके बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जायेगा।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया है कि विभागीय अधिकारियांें द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्रों का डाटा फीडिंग शिक्षकों द्वारा डी.बी.टी.के माध्यम से करने हेतु व्हाट्सअप मैसेज के माध्यम से निर्देश दिया गया है। डाटा फीडिंग व कम्प्यूटर सम्बन्धी अन्य कार्य वीआरसी पर खण्ड शिक्षा       अधिकारी के कार्यालय द्वारा सम्पादित किया जाता है, वहां पर पर्याप्त कई कम्प्यूटर आपरेटर कार्यरत है, ऐसे में छात्रों का फीडिंग कार्य भी उक्त कार्यालय से ही सम्पादित कराया जाना चाहिये।
ज्ञापन में कहा गया है कि जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में खण्ड शिक्षा  अधिकारी के   अधीन वीआरसी कार्यालय पर चार से अधिक कम्पयूटर आपरेटर की नियुक्ति पूर्व में हुई है। अध्यापकों को न तो लैपटाप, टेबलेट या कम्प्यूटर दिया गया है न ही कम्प्यूटर टेªनिंग देकर फीडिग कार्य के तकनीकी का प्रशिक्षण ही कराया गया है। विद्यालय का फीडिंग कार्य कराने में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। यदि  अध्यापकों से फीडिंग कराना हो तो सभी  प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षण दिया जाय।  शिक्षक पूरी तरह से डाटा फीडिंग मोबाइल द्वारा डी.बी.टी. के माध्यम से कार्य करने में असमर्थ है। इस आदेश से शिक्षकों में रोष है और निर्णय वापस न हुआ तो शिक्षक आन्दोलन को बाध्य हो सकते है।
जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपने वालों में अखिलेश कुमार मिश्र,  महेश कुमार, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, रजनीश मिश्र, राजेश कुमार, विनय कुमार, श्रीमती वंदना मिश्रा, रीता शुक्ला,  संजीव शर्मा, प्रदीप दूबे, राजेश चौधरी, सन्तोष शुक्ल, रवीश मिश्र, आनन्द पाण्डेय आदि शामिल रहे।