Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने दिलाने की किया मांग

कबीर बस्ती न्यूज बस्ती।उ0्रप्र0।

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन के नेतृत्व में नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शहरवासियों को छुट्टा पशुओं से निजात दिलाने की मांग किया है। जिलाध्यक्ष के आवाह्न पर सैकड़ों युवा व्यापारी नगरपालिका गेट पर इकट्ठा हुये।

यहां से नारेबाजी करते हुये अधिशाषी अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और र्छुट्टा पशुओं की समस्या से अवगत कराते हुये इससे निजात दिलाने की मांग किया। अर्जित कसौधन ने कहा इससे पहले कई बार शहरी क्षेत्र में घूम रहे छुट्टा पशुओं से हो रही समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन कोई प्रभाव नही दिख रहा है। आज भी शहरी क्षेत्र में छुट्टा जानवर जनमानस के लिये गंभीर समस्या बने हैं। आये दिन लोग चोटिल हो रहे हैं, यातायात की चुनौतियां खड़ी हो रही हैं।

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये सरकारी व निजी स्तर पर तमाम कार्यक्रम संचालित किये जाते हैं लेकिन सड़क दुर्घटनाओं के कारणों पर चोट नही की जाती। युवा व्यापारियों ने आगाह किया है कि जल्द ही समस्या का निसतारण नही हुआ तो 10 अक्टूबर को युवा व्यापारी प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदेही नगरपालिका प्रशासन की होगी। ऋषभ गुप्ता, सचिन कसौधन, अनूप गुप्ता, अजय सहाय, शनि मद्धेशिया, सौरभ कसौधन, अलकैश अहमद, पवन श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, आदित्य कसौधन, पशुपतिनाथ चौरसिया, शिवा सिंह कसेरा, बसंत राजभर, विवेक चौधरी, सुलेख सोनी, अशोक निगम, शुभम गुप्ता, विकास गुप्ता, हर्ष कसौधन, अखिलेश राज, अमन जायसवाल, शम्भूनाथ कसौधन, अभिषेक गुप्ता, अमन चौरसिया आदि मौजूद रहे।