Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

कांग्रेस ने किया प्रमोद तिवारी, आराधना मिश्रा पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांगः सौंपा ज्ञापन

शासन सत्ता का दुरूपयोग कर रही है भाजपा-अंकुर वर्मा

कबीर बस्ती न्यूज बस्ती।उ0्रप्र0।

मंगलवार को कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन देकर कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी  तथा समर्थकों पर दर्ज कराये गये फर्जी मुकदमों को वापस लेने की मांग किया।
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर ज्ञापन देते हुये कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि प्रतापगढ के सांगीपुर में गत 25 सितम्बर को गरीब कल्याण मेले में हिस्सा लेने गई  कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ एवं पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी पर  सांसद पर हमले के कथित मामले में सत्तारूढ भाजपा के इशारे पर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया गया। भाजपा शासन सत्ता का दुरूपयोग कर अपने कारनामों को छिपाना चाहती है।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ नेता प्रेमशंकर द्विवेदी,  आदि ने मांग किया कि कांग्रेस नेताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लेकर घटना की न्यायिक जांच कराया जाय।
राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अनिरूद्ध त्रिपाठी, बाबूराम सिंह, कौशल त्रिपाठी, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’, विश्वनाथ चौधरी, विपिन राय, शिव विभूति मिश्र, शकुन्तला देवी, भूमिधर गुप्ता, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, मनोज त्रिपाठी, हाजी अब्दुल वहाब, गुड्डू सोनकर, महेन्द्र श्रीवास्तव, सोमनाथ पाण्डेय, अलीम अख्तर, अनुराग पाण्डेय, विवेकानन्द मिश्र, राकेश मणि त्रिपाठी, विकास वर्मा, हरिश्चन्द्र, रामधीरज चौधरी, विकास चौरसिया, प्रदीप कुमार, अंकित शुक्ल, अमरजीत यादव, बाबूराम, सूर्य प्रकाश, श्रीराम, रामरंजन, विश्वजीत सिंह, लवकुश गुप्ता, विजय श्रीवास्तव, संजीव त्रिपाठी, राजेश कुमार, फैजू भाई आदि शामिल रहे।