Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

बापू-शास्त्री जयंती पर सत्याग्रह करेंगे शिक्षक, डाटा फीडिंग स्वीकार्य नहीं- उदयशंकर शुक्ल

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

पिछले 4 वर्षाे से शिक्षकों की मूल भूत समस्याओं का समाधान कर पाने में  प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही और मांगों को अनसुना किया जाता रहा। अब शिक्षकों पर छात्रों का डाटा फीडिंग करने का भी दबाव डाला जा रहा है जो शिक्षण कार्य से भिन्न है। इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर शिक्षक आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को नमन करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सत्याग्रह करेेंगे। यह जानकारी गुरूवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने दी। वे शिक्षक भवन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों से डाटा फीडिंग का कार्य नहीं लिया जाना चाहिये, उनके पास कोई तकनीकी संसाधन नहीं हैं न ही उन्हें प्रशिक्षित किया गया है। कहा कि पहले से ही बीआरसी केन्द्रों पर कम्प्यूटर आपरेटर तैनात हैं, छात्रों का डाटा फीडिंग कार्य उनसे लिया जाना चाहिये। शिक्षक किसी भी स्तर पर डाटा फीडिंग कार्य नहीं करेंगे।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी को किसी संगठन के वैद्यता की जानकारी प्राप्त करने का अधिकार नहीं हैं, इस सम्बन्ध में  शिक्षा निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के निर्वाचन से सम्बंधित विवाद में शिक्षा निदेशक बेसिक को निर्णय लेने का अधिकार नहीं है। विभाग द्वारा संघ के वैधता एवं निर्वाचन में हस्तक्षेप अवैधानिक है।
प्रेस वार्ता में कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्र, जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप चौधरी आदि शामिल रहे।