Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

भाजपा नेताओं ने संगोष्ठी में गिनाया आत्मनिर्भर भारत की उपलब्धियां

ग्रामीण क्षेत्र के विकास के साथ ही रक्षा, अंतरिक्ष क्षेत्र में हुई प्रगति- अशोक सिंह

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर आत्म निर्भर भारत संगोष्ठी का आयोजन जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि पिछले 7 वर्षों से भारत अनेक क्षेत्रों में उपलब्धियों के कीर्तिमान बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र के मार्ग दर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विकास की गति तेज हुई, किसानों को सम्मान निधि दिया जा रहा है, गरीबों को निःशुल्क अनाज के साथ ही आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं वहीं रक्षा, अंतरिक्ष सहित विविध क्षेत्रों में भारत लगातार आत्मनिर्भर हो रहा है। कोरोना संकट काल के बावजूद तेजी के साथ सड़क, शिक्षा, उद्योग, परिवहन एवं विविध क्षेत्रों में आत्मनिर्भर भारत की झलक दिखायी पड़ रही है।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र नाथ तिवारी ने  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में कहा कि देश और उत्तर प्रदेश कुशल नेतृत्व में निरन्तर प्रगति के रास्ते पर है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को देश में नरेन्द्र मोदी प्रदेश में योगी जी साकार कर रहे हैं । पंडित दीनदयाल उपाध्याय  का सपना अंतोदय जो अब साकार हो रहा है। डा. आर.पी. सिंह ने कहा कि वर्षो बाद देश में समाज के अंतिम व्यक्ति के हितोें की चिन्ता की जा रही है, यह भारतीय   राजनीति के लिये शुभ लक्षण है।
अध्यक्षता करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण, धारा 370 और 35 ए को समाप्त करने के साथ ही तीन तलाक जैसे कानून बनाकर केन्द्र की मोदी सरकार ने देश को वैचारिक, सामाजिक रूप से समृद्ध किया है। कई महापुरूषों की आकांक्षायें इस सरकार में पूरी हो रही है। संचालन कार्यक्रम संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह ने किया।

संगोष्ठी में मुख्य रूप से सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के संयोजक, सहसंयोजक के साथ ही  विवेकानन्द मिश्र, अशोक गुप्ता, अरविन्द श्रीवास्तव ‘गोला’ वैभव पाण्डेय , रवि सिंह वीर विक्रम सिंह, जॉन पाण्डेय, प्रत्युष विक्रम सिंह, डा. अजीत प्रताप सिंह, राजेश चौधरी, अजय कुमार श्रीवास्तव,  विमल पाण्डेय, अरविन्द पाल, चन्द्रशेखर मुन्ना, रोली सिंह, दिव्या त्रिपाठी, अपराजिता श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, गुलाब श्रीवास्तव, आशीष कुमार श्रीवास्तव, अमन मिश्र, विनोद शुक्ल, सोनू भट्ट, आलोक पाण्डेय, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ दीपक गौड़, सुनील अग्रहरि, विश्वनाथ गिरी, अरविंद कुमार सिंह, दिपांशु विक्रम सिंह के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।