Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कांग्रेस नेताओं ने बापू- शास्त्री को किया नमन्, गोष्ठी में विमर्श

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

बापू-शास्त्री जयंती अवसर पर शनिवार को कांग्रेस कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने देश को आजाद कराने के साथ ही नव निर्माण में योगदान दिया। दोनों महापुरूषों के बताये पद चिन्हों पर चलते हुये कांग्रेस जनहित में लगातार सक्रिय है।
पूर्व विधायक अम्बिका सिंह, राम जियावन, प्रदेश सचिव देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रेमशंकर द्विवेदी, अनिल भारती आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री को नमन् करते हुये कहा कि संयोग ही है कि दोनों महापुरूषों की जयंती एक ही दिन है। कांग्रेस को मजबूती देने में दोनों महापुरूषों का योगदान रहा है। आजादी की लडाई और आजाद भारत के नव निर्माण में योगदान देने वाली कांग्रेस पुनः अपना खोया जनाधार हासिल करे इसके लिये महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी होगी। संचालन करते हुये जिला उपाध्यक्ष विश्वनाथ चौधरी ने बापू-शास्त्री की सहजता और योगदान पर प्रकाश डाला। इसी कड़ी में 25 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता लिया,  अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज्ञानेन्द्र पाण्डेय, रामभवन शुक्ल, प्रशान्त पाण्डेय, शकुन्तला देवी, नीलम विश्वकर्मा, शबीहा खातून, राधिका, आदित्य त्रिपाठी, अमरदेव शुक्ल तप्पे बाबा, रविन्द्र सिंह राजन, विकास वर्मा, संदीप श्रीवास्तव, रूपेश पाण्डेय, वृजेश आर्य, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, अभिषेक सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संतराम गौतम, महेन्द्र विश्वकर्मा, बाबूलाल, मस्तराम, मायाराम, रामचन्द्र चौहान, शम्भूनाथ, सीताराम, ओम प्रकाश यादव, प्रकाश गौतम, संजय, बाढूराम गौड़, सुनील शर्मा, राम मोहित उपाध्याय, गौरव सिंह, इंसपेक्टर सिंह, अवनीश सिंह, अभय भारती, पृथ्वीपाल चौधरी, फैजू भाई, शुभम गौड़, झिनकू यादव, मदनलाल मद्धेशिया,  इजहार अहमद, विकास निषाद, विजय श्रीवास्तव के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।