Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती परिसर में अप्रैन्टिसशिप मेेला का हुआ अयोजन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती परिसर में अप्रैन्टिसशिप मेेला का अयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि  सांसद हरीश द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी के द्वारा द्वीप प्रज्वलन एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। स्वागत गीत राजकीय कन्या इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। माननीय अतिथियों का स्वागत संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) पुरूषोत्तम मिश्र एवं नोडल प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्ती पी0के0 श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम की संक्षिप्त रूप रेखा नोडल प्रधानाचार्य के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
सांसद हरीश द्विवेदी ने भारत सरकार की योजनाओं कौशल विकास, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप, स्टैण्ड अप योजना एवं उत्तर प्रदेश सरकार की ओ0डी0ओ0पी0 योजना पर प्रकाश डाला। युवाओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा आज नयी पीढ़ी के युवाओं का स्किल डेवलेपमेन्ट एक राष्ट्रीय जरूरत है। स्किल डेवलेपमेन्ट आत्म निर्भर भारत का बहुत बड़ा आधार है।
विधायक सदर दयाराम चौधरी ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए अप्रैन्टिसशिप मेला के महत्व को बताते हुए युवाआंे को आगे बढ़ने एवं राष्ट्र विकास में योगदान करने की प्रेरणा दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने अप्रैन्टिसशिप मेंला के महत्व को बताते हुए युवाओं को ऐसे आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील किया। उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने विभागीय, स्वरोजगार परक योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम के अन्त में सदर विधायक द्वारा 06 लाभार्थियांे को आफर लेटर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम में श्रमप्रर्वतन अधिकारी विनय दूबे, दुग्ध अधिकारी, सेवायोजन अधिकारी, हनुमान प्रसाद मिश्रा, उमारमण त्रिपाठी, अजय कुमार श्रीवास्तव, के अलावा बड़ी संख्या में लाभार्थी मौजूद रहे। अप्रैन्टिस मेंला में सरकारी विभाग लोक निर्माण विभाग, सिचाई, नगर पालिका परिषद, विद्युत विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण, मुण्डेरवा चीनी मिल के अलावा कई उद्योग/ईकाई बजाज शुगर मिल, स्मार्ट व्हील्स, होरा मोटर्स, शुक्ला इन्टर प्राईजेज, पर्थ थ्रेड प्रा0लि0, आर्या फूड, सिंह पेपर, रामजी गृह उद्योग आदि इकाईयों के उद्यमी बड़ी संख्या में मौजूद रहें।