Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बर्खास्तगी, बेटे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार, रिहा

किसानों के हत्यारोपियों को राजनीतिक संरक्षण बर्दाश्त नहीं- अंकुर वर्मा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

लखीमपुर में किसानों की हत्या मामले में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बर्खास्तगी एवं उनके बेटे सहित दोषियों को  गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में रोडवेज तिराहा स्थित पं. नेहरू प्रतिमा के समक्ष धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे। पुलिस ने अनेक कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया। उन्हें पुलिस लाइन ले जाया गया जहां मुचलके पर 62 कांग्रेस नेताओं को रिहा कर दिया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि किसानों के हत्यारोपी खुले आम घूम रहे हैं, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे के द्वारा लगातार प्रशासन पर दबाव बनाकर मामले को कमजोर किया जा रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मांग किया कि किसानों की हत्या के जिम्मेदार लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। पार्टी प्रवक्ता मो. रफीक खां ने कहा कि यह अजीब बात है कि राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में हिरासत में ले  लिया गया और उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने उत्पीड़न का दुस्साहस किया। कांग्रेस कार्यकर्ता पीड़ित किसानों के साथ हैं और पुलिसिया जुल्म से उनकी आवाज को कुचलने नहीं दिया जायेगा।

गिरफ्तारी देने और प्रदर्शन करने वालों में प्रेमशंकर द्विवेदी, रमेश सिंह,  ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ‘ज्ञानू’ रामभवन शुक्ल, विपिन राय, विश्वनाथ चौधरी, कर्नल ए.के. सिंह, अनिल भारती, प्रमोद दूबे, डा. शीला शर्मा, प्रशान्त पाण्डेय, सचिन शुक्ल, संदीप श्रीवास्तव, पंकज द्विवेदी, भूमिधर गुप्ता, नर्वदेश्वर शुक्ल, रूपेश पाण्डेय, ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, राकेश मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र मिश्र, आदित्य त्रिपाठी, अमर बहादुर तप्पे, महेन्द्र श्रीवास्तव, सोमनाथ पाण्डेय, विनोद रानी आहूजा, नीलम विश्वकर्मा, राम प्रीत दुसाद, सोमनाथ संत, फिरोज खां, सत्य प्रकाश सिंह, अरविन्द कन्नौजिया, विकास वर्मा, सुनील सिंह, मुन्ना शुक्ल, हरिओम तिवारी, अनुराग पाण्डेय, कुलदीप यादव, अंकित शुक्ल, सरवर आलम, सदानन्द गुप्ता, महफूज अली, मो. हुसैन, संतराम, डीएस सिंह, वारिस अली, शिवविभूति नरायन मिश्र पिन्टू, डा. वाहिद, सुरेन्द्र मिश्र, अलीम अख्तर, अतीउल्ला सिद्दीकी,  लालजी, राहुल, अभिषेक सिंह, अजय गौड़, पार्थिव पटेल, अली अहमद, अभिषेक कुमार, संदीप सिंह, प्रकाश कुमार, जाहिद खां, हरीश, महेश, ओम प्रकाश, शिवदास, राम जियावन, मुमताज, मुकेश  के साथ ही कांग्रेस के अनेक  पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।