Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सभी ब्लाकों में रिक्त 203 आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 312 सहायिका का किया जायेंगा चयन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि सभी ब्लाकों में रिक्त 203 आगनबाड़ी कार्यकत्री तथा 312 सहायिका का चयन किया जायेंगा। इसके पूर्व समायोजन की कार्यवाही की जायेंगी। उन्होने बताया कि जो कार्यकत्री विवाह करके दूसरे गॉव में चली गयी है, उनका समायोजन की कार्यवाही पहले की जायेंगी। इसके पश्चात् रिक्तियों के सापेक्ष भर्ती की जायेंगी।
उन्होने बताया कि लगभग 01 हजार पंचायत सहायक के पदों पर शीघ्र ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेंगी। 66 पंचायत सहायको के कोविड से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त है, इसका मिलान सीएमओ पोर्टल से कराया जायेंगा। पंचायत सहायक के नियुक्ति के संबंध में विवाद का निस्तारण के लिए जिला स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी गयी है। उनके रिपोर्ट के आधार पर अन्तिम निर्णय लिया जायेंगा।
उन्होने कहा कि मनरेगा अधिनियम में ऐसा प्रावधान किया गया है कि प्रोजेक्ट स्वीकृत करने के पूर्व तथा कार्य पूरा होने पर भुगतान के पूर्व कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्थलीय सत्यापन अवश्य किया जायेंगा। इस संबंध मंे सभी कार्यक्रम अधिकारियों को पूरा संज्ञान है। यदि फिर भी कोई कार्यक्रम अधिकारी ऐसा नही करता है, तो जॉच में दोषी पाये जाने पर उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायंेगी।
उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जिनके पास 01 से अधिक गॉव का प्रभार है, को निर्देशित किया गया है कि वह प्रत्येक गॉव में अपनी उपलब्धता के दिन की सूचना पंचायत भवन पर चस्पा करेंगे तथा ग्रामीणों में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायेंगे। उन्होने कहा कि माड्ल ग्राम पंचायत का चयन किया जा रहा है। इसकी सूची शीघ्र ही उपलब्ध करायी जायेंगी।
उन्होने बताया कि मनरेगा से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 01 कुऑ का पुनरोद्धार कराया जायेंगा। इस प्रकार लगभग 1500 कुओं को चिन्हित करके उसके चबूतरे बनाये जायेंगे, सोख्ता गड्ढा बनाया जायेंगा।