मण्डलायुक्त ने दिया अभियान चलाकर ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन पंजीयन के निर्देश
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन एस ने अभियान चलाकर ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का पंजीयन 31 दिसम्बर 2021 तक शतप्रतिशत पूरा कराने का निर्देश दिया है। मण्डल स्तर के विभागीय अधिकारियों को लिखे पत्र में उन्होने बताया है कि मण्डल में कुल 4019447 कामगार चिन्हित है। उन्होने सभी जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि स्थानीय स्तर पर असंगठित क्षेत्र के अन्य श्रमिको को चिन्हित कर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होने बताया कि चिन्हित कामगारों में मण्डल में 5268 आशा वर्कर, 11781 आगनबाड़ी कार्यक्रत्री, 1112302 किसान सम्मान निधि लाभार्थी, 57123 शाप वर्कर, 273066 एन0आर0एल0एम0 वर्कर, 16953 पी0एम0 स्वनिधि लाभार्थी, 405923 बी0ओ0सी0डब्लू0 वर्कर, 898777 मनरेगा वर्कर तथा 1238254 शौचालय योजना के लाभार्थी चिन्हित है।
उन्होने बताया कि कामगारों का पंजीकरण प्रदेश शासन की प्राथमिकता का अभियान है। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होंगी। उन्होने बताया कि असंगठित क्षेत्र के ऐसे कामगार जिनकी उम्र 16-59 वर्ष हो, जिनका पी0एफ0/ई0एस0आई0 न कटता हो तथा आयकरदाता न हो, वे ई-श्रम पोर्टल-मेीतंउण्हवअण्पद पर स्वयं अथवा जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन करा सकते है।