Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

निवर्तमान अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता को दी गयी भावभीनी विदाई

डीएम व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने की उनके उज्जवल भविष्य की कामना

 

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

निवर्तमान अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता का कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा, नवागत अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर तथा समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा मुख्य अतिथि एवं निवर्तमान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता के विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर अधिकारियों/कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता हमेशा जनपद में उपलब्ध रहते थे। इनके द्वारा बहुत कम अवकाश लेते थे तथा हमेशा प्रशासन के कार्यो में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करते थे। बहुत ही कम समय में कार्यो को सम्पन्न करते थे। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता को शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह के इस अवसर पर नवागत अपर जिलाधिकारी उमाशंकर ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में टीम भावना के साथ कार्य करेगे। नवागत अपर जिलाधिकारी ने निवर्तमान अपर जिलाधिकारी सीताराम गुप्ता को शुभकामनाएं दी।
मुख्य अतिथि सीताराम गुप्ता ने अपनी विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं समस्त अधिकारियों,कर्मचारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शासकीय सेवा में स्थानान्तरण एक नैतिक प्रक्रिया है। जनपद सिद्धार्थनगर में मेरा दूसरा कार्यकाल था इससे पूर्व वर्ष 2002 में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज के पद पर कार्य किया था। अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्य करते 02 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है। मेरे कार्यकाल में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया है।
इस अवसर एस.एल.ओ. उमेश चन्द्र निगम, उपजिलाधिकारी न्यायिक सुदामा वर्मा, तहसीलदार नौगढ़, शोहरतगढ़, अध्यक्ष कर्मचारी संघ ओम प्रकाश पाण्डेय, महामंत्री दिलीप कुमार, लेखपाल रामकरन गुप्ता आदि लोगो द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम में संबोधित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन नाजिस कलेक्ट्रेट गिरीश चन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी राखी वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर, नाजिर कैश रमाकान्त पाठक, जे0ए0 रामकेवल, आर0ए0 रवीन्द्र श्रीवास्तव, आपदा सहायक उमाकान्त मिश्र, तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति रही।