Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

नवनिर्मित पुलिस चौकी टिनिच का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

रविवार के दिन नव निर्मित पुलिस चौकी टिनिच थाना गौर जनपद बस्ती का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसपी श्री श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टिनिच मेे पुलिस चौकी स्थापित होने से बेहतर पुलिसिंग हो सकेगी। उत्पन्न समस्याओं मे तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी।

कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी, प्रभारी निरीक्षक गौर संजय कुमार, चौकी प्रभारी टिनिच उ0नि0 योगेन्द्र कुमार व क्षेत्र के संभ्रांत प्रधान नन्हें सिंह गुंजन सिंह, तामेश्वर प्रसाद मौर्य, यशोदा नन्द यादव, श्रीराम पाण्डेय, भारत चौधरी, राधेशयाम पटवा, चद्रशेखर चौधरी, राधेश्याम यादव, राम सागर, रामदिन शुक्ला, विनोद पाल, अमरजीत सिंह, संतोष यादव, अमित सिंह, अरविन्द कुमार, एस0एन0 त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, धर्मेन्द्र मिश्रा, रमेश तिवारी, सज्जन अग्रहरी, कमाण्डो आदि लोग उपस्थिति रहे ।