Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

परिवर्तन रथ यात्रा में हिस्सा लेने मथुरा जायेंगे प्रसपा कार्यकर्ता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ‘विपिन’ की अध्यक्षता में शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज के निकट स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 12 अक्टूबर को मथुरा से राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव  के नेतृत्व में निकलने वाले सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में हिस्सेदारी पर विचार किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ‘विपिन’ ने बताया कि कार्यकर्ता 11 अक्टूबर को अपने-अपने साधनों से मथुरा के लिये रवाना होंगे और सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा में हिस्सा लेंगे। बैठक में मुख्य रूप से विजय यादव, डॉ. अजय पाण्डेय, एबादुल हक, संतराम यादव, वृजेश द्विवेदी, विपिन त्रिपाठी, गौतम यादव, सुभाष यादव, बलवन्त मिश्र, लवकुश गौड़, शिवम यादव, विशाल गौड़, अभिषेक पाठक, सरफराज खान, मो. हनीफ, महेश पाण्डेय, सदावृक्ष तिवारी, बाल गोविन्द आदि उपस्थित रहे।