Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

विपक्षी दलों के आरोपों का तथ्यों के साथ दें जबाब- अंकित चंदेल

भाजपा आई.टी., सोशल मीडिया कार्यशाला में दिया जानकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मंगलवार भारतीय जनता पार्टी आई.टी. एवं सोशल मीडिया विभाग की मण्डल स्तरीय कार्यशाला पं. अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक अंकित चंदेल ने कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को बूथ स्तर तक पहुंचाने, लोगों की समस्याओं का समाधान करने में आई.टी. एवं सोशल मीडिया से जुड़े लोग अपनी रचनात्मक भूमिका निभायें। उन्होने कहा कि विपक्षी यदि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करें या दुष्प्रचार करें तो पूरे तथ्यों के साथ उन्हें जबाब दिया जाय।
आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक कामेश्वरनाथ मिश्र ने कार्यशाला में आये लोगों को तकनीक के बेहतर प्रयोग, इतिहास एवं वर्तमान के ज्ञान, भाषा शैली, वीडियो, आडियो के प्रयोग आदि के बारे में व्यवहारिक जानकारी दी। अभिषेक ने कहा कि किसी भी पोस्ट से पहले यह अवश्य देख ले कि समाज पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा। भाजापा रचना और संघर्ष में विश्वास करती है। प्रस्तुति जितनी प्रभावशाली होगा जन मानस में उसे उसी अनुरूप स्वीकार किया जायेगा। कहा कि कोरोना संकट काल में केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्परता से संसाधन उपलब्ध कराये,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही लाखों करोड़ो कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया जिससे महामारी को नियंत्रित किया जा सका है। क्षेत्रीय संयोजक अनादि प्रिय पाठक ने आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका, उसके विविध आयामोें पर विस्तार से जानकारी दी।
मण्डल स्तरीय कार्यशाला में बस्ती, सिद्धार्थनगर और संतकबीर नगर के आईटी एवं सोशल मीडिया के पदाधिकारियों के साथ ही श्रुति अग्रहरि, समीर, सुरेन्द्र चौधरी, विमल पाण्डेय, शैलेष, विकास, विश्वनाथ, विशाल, अशोक, पंकज, हर्ष, शिखर, निखिल, श्रीष पाल, पंकज दूबे आदि उपस्थित रहे।