Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को आजीवन कारावास लखनऊ: निकाय चुनाव करीब आते ही प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा: 74 नए मरीज बिजली कर्मचारियों का उत्पीड़न रोकने की मांगः मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन उद्यमियों की समस्याओं को त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : मंडलायुक्त सीएम योगी ने किया स्वर्गीय डा.वाई डी सिंह की मूर्ति का अनावरण औरैया: आठ वर्षीय मासूम के साथ गांव के ही एक युवक ने दरिंदगी कर की हत्या , मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्त... कानपुर: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से लाखों की ठगी, रिपोर्ट दर्ज नाबालिग बच्ची को ऑटो चालक ने अगवा कर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार जि.पं. अध्यक्ष संजय चौधरी ने मोबाइल वेटनरी यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना पूर्व मंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से स्वागत

भाकियू प्रदेश सचिव बने दिवान चन्द पटेल का फूल मालाओं के साथ स्वागत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

भारतीय किसान यूनियन के नव नियुक्त प्रदेश सचिव दिवान चन्द पटेल के प्रथम बस्ती आगमन पर घघौआ पुल से छावनी शहीद स्थल, हर्रैया, कप्तानगंज, बड़े बन टोल प्लाजा, मुण्डेरवा आदि स्थानों पर किसनों, मजदूरों, भाकियू पदाधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। दिवान चन्द पटेल ने दीवान चन्द चौधरी के समाधि स्थल एवं मुण्डेरवा शहीद किसान स्थल पर पुर्ष्पाचन करते हुये कहा कि यूनियन ने जो दायित्व उन्हें सौंपा है पूरा प्रयास होगा कि विश्वास पर खरा उतरूं। किसान आन्दोलन तब तक जारी रहेगा जब तक तीनों काले कृषि कानूनों को समाप्त कर एमएसपी को कानूनी गारण्टी देकर लागू नहीं किया जाता।
नव नियुक्त प्रदेश सचिव दीवान चन्द पटेल का स्वागत करने वालों में अनूप चौधरी, शोभाराम ठाकुर, सुभाष चन्द्र किसान, भारतेन्दु प्रताप सिंह, नाटे बाबू, चन्द्र प्रकाश, राजदेव चौधरी, रामचन्द्र चौधरी, बस्ती जिलाध्यक्ष जयराम चौधरी, सिद्धार्थनगर जिलाध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय, संतकबीर नगर जिलाध्यक्ष जर्नादन मिश्र, ब्रम्हादीन, मुन्नू चौधरी, रामा यादव, रमई चौधरी, पंचराम, रामचन्दर सिंह, आरजी चौधरी, राजेन्द्र, रमेश चन्द्र, सत्यराम, घनश्याम, बलिराम, दयाराम, विनोद प्रकाश, दूधनाथ, अजय कुमार, अनिल, रामजन्म, राजेश, मनोज, फूलचन्द पटेल, ओंकारनाथ, ग्रीश चन्द्र, वीरेन्द्र, दीप नरायन, हृदयराम वर्मा, हरिवंश चौधरी, सुजीत कुमार, जगराम आदि शामिल रहे।