Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन का विस्तार

अरूणेश पूर्वान्चल प्रभारी, जगबीर सिंह मण्डल प्रभारी बने

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक प्रेस क्लब के सभागार में हुई।  बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष  दिनेश चन्द्र पाण्डेय  द्वारा संगठन के विस्तार हेतु पूर्वांचल प्रभारी का दायित्व अरुणेश कुमार श्रीवास्तव एवं मंडल संयोजक की जिम्मेदारी सरदार जगबीर सिंह को सौंपी गयी।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  दिनेश चन्द्र पाण्डेय एवं  प्रेस क्लब अध्यक्ष बस्ती विनोद उपाध्याय के द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत हुई। बैठक को संबोधित करते हुए  दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि यूं तो पत्रकारों के बहुत से संगठन है जो पत्रकार हित की बात करते हैं लेकिन समाचार पत्र एवं पत्रकार एसोसिएशन उन लोगों का संगठन है जो समाचार का संपादन करते हैं। इसका गठन संपादकों एवं उसके पत्रकारों की समस्याओं और अखबार की उन्नति और बेहतरी के लिए किया गया है।
प्रेसक्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय ने कहा कि वास्तव में ऐसे ही संगठन की जरूरत है जो अखबार के सम्पादकों और उनके पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़े। अखबार को उन्नत के मार्ग पर ले जाएं।  इस संगठन के विस्तारीकरण के लिए हमारा हर प्रकार का सहयोग रहेगा।
पूर्वाचल प्रभारी अरुणेश श्रीवास्तव ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हमें  पूर्वांचल प्रभारी की जिम्मेदारी दी है उसे हम पूरी निष्ठा और कर्तव्य परायणता के साथ निभाएंगे । जल्द ही जिला स्तर की कमेटियों का गठन कर दिया जाएगा।  मण्डल अध्यक्ष सरदार जगवीर सिंह ने कहा कि जल्द ही इसका विस्तार मण्डल के अन्य जिलों में कर दिया जायेगा।
बैठक में राज प्रकाश, मोहम्मद अली तबरेज , कपीश मिश्रा, अजय कुमार श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, आशुतोष नारायण मिश्रा,  राजेश कुमार पांडेय,  प्रवीण कुमार पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, सर्वेश कुमार श्रीवास्तव , जमील अहमद आदि  शामिल रहे।