Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शुल्क प्रतिपूर्ति, छात्रवृत्ति न मिला तो मेधा ने दिया आन्दोलन की चेतावनी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 3 लाख 65 हजार 94 विद्यार्थियों के लिये दो लाख रूपये की आय सीमा के अर्न्तगत शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की भरपाई के लिये सत्र 2020-21 के लिये शासन से 423.66 करोड रूपये के प्रस्ताव भेजने के निर्णय का स्वागत किया। कहा कि प्रदेश में  शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति वितरण के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन न होने के कारण गरीब छात्र इस सुविधा से वंचित है।
मेधा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दीन दयाल त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2017 से ही शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की गति अत्यन्त धीमी है और लाखों छात्र इस   सुविधा से प्रति वर्ष वंचित हो रहे हैं। इन सवालों को लेकर मेधा पार्टी लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। कहा कि चुनावी वर्ष में अचानक सरकार को शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्रवृत्ति की याद आ गई। मांग किया कि 2017 से अब तक के लम्बित मामलों का निस्तारण कराकर लाभ से वंचित पात्रों के शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्र वृत्ति की भरपाई कराया जाय।  उन्होेने चेतावनी दिया कि यदि शुल्क प्रतिपूर्ति एवं छात्र वृत्ति प्रक्रिया सुनिश्चित न हुई तो मेधा निर्णायक आन्दोलन को बाध्य होगी और प्रकरण को अभिभावकों, छात्रों के समक्ष ले जायेगी।