Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीएम ने दिया रूधौली प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार चौधरी को हटाने का निर्देश सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों का कसा नकेल, अब नही चल सकेगी नाजायज सेन्टर संचालकों की मनमानी निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श

सदर विधायक ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को सौंपा स्मार्ट फोन, खिले चेहरे

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सदर विधायक दयाराम चौधरी ने शनिवार को साऊंघाट विकास खण्ड के ब्लाक परिसर में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में स्मार्ट फोन का वितरण किया। हाथों में स्मार्ट फोन मिलते ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के चेहरों पर मुस्कान थी। विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि स्मार्ट फोन मिल जाने से पोषण कार्यक्रम को गति मिलेगी और कार्यकत्रियों के कार्य में भी तेजी आयेगी। उन्होने अन्न प्राशन और गोदभराई कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुये कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के परिश्रम से ही जनपद कुपोषण की समस्याओं से मुक्त हो सकेगा।
विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्ग दर्शन में जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और वे बच्चों की शिक्षा दीक्षा, उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ ही अनेक सरकारी योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर रही है।
ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार ने कहा कि व्लाक स्तर से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को शासन स्तर पर स्वीकृत सभी सुविधायें प्राथमिकता से उपलब्ध करायी जायेंगी। कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, विनय यादव, धर्मराज गुप्ता, नागेन्द्र शुक्ल, राजन पाण्डेय, लालचंद चौधरी, राघवेन्द्र पाण्डेय, महेन्द्र चौधरी के साथ ही आंगनवाडी कार्यकत्रियां उपस्थित रहीं।