Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

कुआनो आरती को भव्य रूप देने के लिये मनोयोग से जुटे क्लब के पदाधिकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सामाजिक संस्था चित्रांश क्लब के संयोजन में पिछले कई वर्षों से आयोजित होने वाली भव्य कुआनो आरती इस वर्ष 08 नवमब्र को है। आयोजन को भव्य रूप देने के लिये क्लब के पदाधिकारी व विभिन्न इकाइयों के लोग मनोयोग से जुटे हैं। इसी सिलसिले में आज लोग सुबह 07.00 बजे अमहट घाट पर पहुंचे, सीढ़ियों के आसपास साफ सफाई किया और आयोजन को निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिये विमर्श किया।

संस्थापक राजेश चित्रगुप्त ने कहा चित्रांश क्लब के लोग जो जिम्मेदारी लेते हैं उसे बखूबी निभाते हैं। कुआनों बस्ती की जीवन रेखा है। करीब 6-7 साल पहले नदी पूरी तरह से प्रदूषित थी। जहरीले पानी के कारण मछलियां और अन्य जलीय जीव जन्तु तड़पकर मर जाते थे। लेकिन क्लब ने इसे अभियान के रूप में लिया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन और शासन का सहयोग मिला, नतीजा सामने है। अब कुआनो नदी का अमहट घाट आकर्षण का केन्द्र बन गया है। रविवार को अमहट घाट पर साफ सफाई में महामंत्री अश्वनी श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, शेष नारायण गुप्ता, सर्वेश श्रीवास्तव, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी, दुर्गेश श्रीवास्तव, सतीश सोनकर, अतुल चित्रगुप्त, राजेश चित्रगुप्त, कृष्ण कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया।