Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का फूल मालाओं से भव्य स्वागत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

श्रम एवं सेवायोजन मंत्री तथा सिद्धार्थनगर जनपद के प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य का सिद्धार्थनगर जाते समय मूड़घाट चौराहे पर वरिष्ठ भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल के नेतृत्व में फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। संक्षिप्त मुलाकात में कैबिनेट मंत्री ने समर्थकों से कहा केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जन अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। कानून व्यवस्था का आलम ये है कि मंत्री का बेटा भी जेल जा रहा है। किसी किस्म का भाई भतीजावाद नही है।

सबका साथ सबका विकास की मंशा धरातल पर उतर रही है। उन्होने कहा विपक्ष को जितना कयास लगाना हो लगा ले, जनता फिर भाजपा को अवसर देगी और प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधायें बेहतर हुई हैं। तमाम मेडिकल कालेज खुले। संक्रामक बीमारियों को लेकर पूर्वांचल में ताबड़तोड़ होने वाली मौतों पर विराम लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री के 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में आगमन को लेकर दौरे पर थे। भाजपा नेता जीतेन्द्र पाल ने कहा विपक्ष को आलोचना के लिये मुद्दा चाहिये।

लेकिन जिस प्रकार से कानून व्यवस्था सख्त है, माफिया हाशिये पर हैं, गुण्डागर्दी हतोत्साहित हुई है, एक बार जनता फिर भाजपा को अवसर देगी। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से संजय पाल, संतोष पाल, अमित पाल, राहुल पाल, नागेंद्र पाल, राघव रामदास, चौथी राम विश्वकर्मा, डब्लू पाल, हनुमान मौर्य, रमेश सिंह, उधम प्रताप सिंह, राघवेंद्र चौधरी, अवनीश सिंह, आलोक चौधरी, इरशाद अहमद, संजू सिंह, गुलाब श्रीवास्तव, रविंद्र सिंह, सोनू सिंह, अभिषेक सिंह, रोशन सिंह, नीरज सिंह, अंकुश साहनी, आशीष कुमार, सूरज प्रसाद, सुनील कुमार, विभाकर शुक्ला, विक्रम, सुनील कुमार, रईस खान, अरुण शुक्ला, सुरेश चंद्र त्रिपाठी, बलहा चौधरी, दीपक चौधरी, सुमित चौधरी, राहुल गुप्ता, नितेश पाल, मोहन, कपिल चौरसिया, वेद प्रकाश चौरसिया।