Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

चौपाल से सीधे विधायक संजय ने अधिकारी को लगाया फोन, दिया चेतावनी

कहा जनता की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने सोमवार को रामनगर विकास खण्ड के कोहड़ा मंें  चौपाल लगाकर उपस्थित लोगों को केन्द्र और राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होने गंभीर प्रकरण सामने आने पर सीधे चौपाल से ही सम्बंधित अधिकारी को फोन लगाया और उपस्थित लोगों को सुनाया भी। कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं का प्रभावी समाधान करायें। जनता की उपेक्षा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में निरन्तर विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। सम्पर्क मार्गों का जाल बिछाने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया गया है। कहा कि वे स्वयं सामुदायिक, प्राथमिक अस्पतालों का निरीक्षण करने के साथ ही पूरा प्रयास करते हैं कि मरीजों को कोई असुविधा न होने पाये। बताया कि विधायक निधि से सीएचसी रूधौली एवं भानपुर में  एक्सरे मशीन की व्यवस्था कराया गया है। शीघ्र ही वह कार्य करना शुरू कर देगी। चौपाल में आये समस्याओं पर उन्होने कहा कि शीघ्र ही उनका प्रभावी निराकरण कराया जायेगा।
चौपाल में ग्राम प्रधान आफताब आलम के साथ ही ग्राम विकास        अधिकारी शैलजा पाल, विकास शर्मा, कपिलेश्वर शुक्ला, विन्दगोपाल तिवारी, राजू पाण्डेय, सतीश चौधरी, अनवर अली मंटू दूबे विकास शर्मा के साथ ही क्षेत्रीय नागरिक शामिल रहे।