Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
डीआरएमएस हास्पिटल अब जिला प्रशासन को दे रहा है चुनौती  मरीजों से कर रहा है छल बंदियों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने नई जेलों के निर्माण का लिया फैसला भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की बडी कार्रवाई: अभियान में 150 से अधिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा उत्तर प्रदेश में 65 घंटे से चल रही बिजली कर्मियों की हड़ताल खत्म 45 साल महिला की गला रेतकर हत्या प्राणघातक चोट पहुंचाने के मामले में 3 महिलाओं सहित 9 लोगों की जमानत अर्जी खारिज कुशीनगर: अधिशासी अभियंता सहित तीन के खिलाफ मुकदमा लखनऊ: ऊर्जा मंत्री के साथ संषर्घ समिति के नेताओं की बैठक निकला बेनतीजा, बिजली संकट बरकरार अमेठी: ट्रेनी विमान डायमंड-40 दुर्घटनाग्रस्त: पायलट व एक प्रशिक्षु पायलट की मौत लखनऊ: पुलिस के मनमानी पर हाईकोर्ट का पॉवर ब्रेक, डीजीपी को जारी करना पडा निर्देश

प्रसपा की बैठक में बनी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की रणनीति

10 नवम्बर को सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के बस्ती पहुंचने पर व्यापक स्वागत की तैयारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ‘विपिन’ की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 10 नवम्बर को बस्ती पहुंचने वाली सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की सफलता के बारे में विचार का पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण किया गया।
तैयारी बैठक में प्रदेश महासचिव मुन्ना त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का उद्देश्य जनमानस से सीधा संवाद बनाकर आगामी   विधानसभा चुनाव में पार्टी की निर्णायक जीत तंय करना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह स्थान-स्थान पर सभाओं को सम्बोधित कर पार्टी का संदेश पहुंचा रहें हैं। मण्डल प्रभारी मन्टू काजी, और महताब आलम ने तैयारियों की समीक्षा किया। पार्टी के व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रीतेश गुप्ता ने कहा कि रथ यात्रा को व्यापक जन समर्थन मिल रहा है।
जिलाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ‘विपिन’ ने बताया कि रथ यात्रा की सफलता के लिये तैयारियां तेज हैं और पदाधिकारियों में दायित्वों का वितरण कर दिया गया है। बैठक में डॉ. अजय पाण्डेय, एबादुल हक, विजय यादव, विपिन त्रिपाठी, बाल गोविन्द यादव, सुभाष यादव, अब्दुल रहमान, सतीश शर्मा, वृजेश दूबे, दीपक सिंह, सदावृक्ष तिवारी, संतराम यादव, लवकुश गौड के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।