Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
निरीह मरीजों का खून जांच कर रहे है यमराज ...लिख रहे हैं मौत की इबारत...मलाई काट रहे हैं जिम्मेदार वरिष्ठ साहित्यकार सत्येन्द्रनाथ मतवाला पंचतत्व में विलीनः श्रद्धांजलि सभा में नम हुई आंखे बस्ती सदर ब्लॉक में अपनी मांगों को लेकर प्रधान संघ ब्लॉक इकाई ने किया धरना प्रदर्शन नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के धीमी प्रगति पर कमिश्नर नाराज नंद बाबा दुग्ध मिशन को लेकर संपन्न हुई बैठक,  सीडीओ ने दिए निर्देश स्टांप एवं राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश डा. वी.के वर्मा कजाकिस्तान में सम्मानित चौरसिया समाज के  महासम्मेलन में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक मुद्दों पर विमर्श विधायक अजय सिंह ने किया 10 सड़कों का लोकार्पण निर्माणाधीन परियोजनाओं को 30 नवंबर तक पूरा करने के कड़े निर्देश

डॉ वीके श्रीवास्तव क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
 वरिष्ठ आयुर्वेदिक फिजीशियन डॉ वीके श्रीवास्तव को पूर्वान्ह में शासन के निर्देशानुसार क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी बस्ती के पदभार ग्रहण किया जिसमें जनपद के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे नवागत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ बीके श्रीवास्तव ने बताया कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाएं जो शासन द्वारा संचालित हैं। उसे क्रियान्वयन पूरे मनोयोग से संपादित किया जाएगा एवं सभी चिकित्सालय की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें आम जनमानस को आयुर्वेदिक चिकित्सा का लाभ प्राप्त हो सकेगा।
 इस दौरान डॉ रविंद्र कुमार यादव, डॉ अरविंद कुमार निगम, मंडलीय सचिव डॉ अब्दुल वहाब सचिव डॉ लक्ष्मी सिंह,डॉ अर्चना, रमाकांत द्विवेदी डॉ श्रृंखला श्रीवास्तव,डॉ सौरभ सिंह , डाॅ अवनीश शुक्ला, डाॅ नवीन सिंह, फार्मेसिस्ट रत्नेश मिश्रा ,संजय नाथ सिंह ,अनिरुद्ध त्रिपाठी, दिनेश पांडे ,शीतल पांडे कार्यालय स्टाफ के वरिष्ठ लिपिक नूर बाबू सुनील पांडे ,दुर्गेश यादव, अखिलेश पांडे ,प्रशांत पांडे कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे ।