Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

रावण, मेघनाद, कुंभकरण बध के साथ श्रीराम लीला ने लिया विश्राम

आयोजकों ने किया अगले वर्ष श्रीराम लीला आयोजन की घोषणा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सनातन धर्म संस्था और श्री रामलीला महोत्सव आयोजन समिति की ओर से अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में चल रहे श्रीराम लीला के दसवें दिन श्रीराम और रावण की सेना में भीषण संघर्ष हुआ जिसमें दशानन मारा गया। आयोजकों ने संकल्प व्यक्त किया कि श्रीरामलीला का आयोजन अगले वर्ष भी होगा। 10 दिन चलने वाली श्रीरामलीला ने मंगलवार की मध्य रात्रि में विश्राम लिया।

लंका दहन के दृश्य में जहां दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था वहीं अशोक वाटिका के प्रसंग ने भावुक कर दिया। कुम्भकरण वध, मेघनाद वध, अहिरावण वध, रावण वध, राम- भरतमिलन, रामराज्यभिषेक की लीला का मंचन किया गया। लक्ष्मण मेघनाथ युद्ध, कुंभकरण वध के बाद रावण बध तक की लीला में लोग तरह-तरह की संवेदनाओं और भावनाओं में डूबते उतराते रहे। कथा व्यास राजा बाबू पाण्डेय व विश्राम पाण्डेय ने कथा सूत्र को विस्तार देते हुए बताया कि कुंभकरण मारा जाता है, इसके बाद लक्ष्मण बने राम जी पाण्डेय जोरदार आवाज में मेघनाद को ललकारते हैं। दोनों में युद्ध होता है। लखन लाल मेघनाथ का भी वध कर देते हैं। उसके बाद राम और रावण के बीच लंबा युद्ध चलता है।

इसी बीच विभीषण ने बताया कि रावण की नाभि में अमृत है, उसे भेदकर ही रावण की मृत्यु संभव है। इसके बाद रामबाण चलाकर रावण की नाभि में पड़े अमृत को सूखा देते हैं। रावण के गिरते ही दर्शक जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाने लगते हैं। पूरा प्रेक्षागृह जय सियाराम के जयकारे से गूंजने लगता है। भगवान श्री राम माता जानकी को लेकर वापस अयोध्या आते हैं। राम और भरत का मिलन होता है और इसके बाद राम राज्याभिषेक को वैदिक मंत्रोच्चार, पुष्प वर्षा व स्वस्ति वाचन के साथ परंपरागत ढंग से संपन्न कराया जाता है।

कार्यक्रम के अंत मे आयोजक सनातन धर्म संस्था द्वारा कलाकारों, व्यवस्था प्रमुखों, कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। दर्शकों में मिठाई, हनुमान चालीसा का वितरण किया गया। आयोजकों ने सभी को धन्यवाद देकर कार्यक्रम के विश्राम की घोषणा किया। श्री धनुषधारी आदर्श रामलीला मण्डल अयोध्या से आये कलाकारो द्वारा प्रस्तुत लीला में प्रभु राम की भूमिका अभिषेक झा ने, लक्ष्मण की राजा बाबू पाण्डेय ने, माता सीता की राम जी झा ने, हनुमान की रामचन्द्र शास्त्री ने, सुग्रीव की प्रेम नारायण मिश्र ने, अंगद की दीपक झा ने, रावण की उमेश झा ने, मेघनाथ की ज्ञानचंद पाण्डेय ने, विभीषण की रमेश कुमार पांडेय ने भूमिका निभाई। पात्र संरक्षक विश्राम पाण्डेय के निर्देशन में लीला का मंचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन अनुराग शुक्ल व पंकज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। दर्शकों में अखिलेश दूबे, कैलाश नाथ दूबे, सुनील सिंह, कौशल गुप्ता, डॉ डी के गुप्ता, डॉ निधि गुप्ता, अभिषेक मणि त्रिपाठी, ओमकार मिश्र, राम सिंह, राघवेंद्र मिश्र, रमेश सिंह, सुभाष शुक्ल, बृजेश सिंह मुन्ना, राहुल त्रिवेदी, अमन, अंकित, अभय आदि शामिल रहे।