Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिखा छात्रों का हुनर

छात्रों में खेल भावना विकसित करना आवश्यक-संजय चौधरी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय परसा जागीर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने फीता काटकर किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने छात्रों का हौसला बढाते हुये कहा कि खेल कूद जीवन का अभिन्न हिस्सा है। इससे छात्रों को मस्तिष्क और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। विद्यालयों में ऐेसे आयोजन आवश्यक है।
प्रतियोगिता में बच्चों ने पीटी., खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद, दौड़ में प्रतिभाग किया। विजयी छात्रों में लम्बी कूद में आफरीन प्रथम, मनीष द्वितीय, दौड़ में बलवन्त प्रथम विजेता रहे है। लकी, राजा, विशाल, रोशनी, त्योति, शुभम, जयचन्द, रविशंकर, आदि ने जीत हासिल कर पुरस्कार प्राप्त किया। रोशनी, ज्योति, आकांक्षा, सुप्रिया ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
प्रधानाध्यापक डा0 शिवप्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कहा कि विद्यालय में छात्रों के सर्वागीण विकास हेतु समय-समय पर अनेक आयोजन किये जाते हैं। विशेषकर उन्हें पर्यावरण रक्षा के लिये पौधरोपण और उनकी सुरक्षा के लिये प्रेरित किया जाता है।
कार्यक्रम में रामसूरत, रामभवन, शिवमूरत, भगवानदास, राम चरित्र, के साथ ही शिक्षकों में  अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, आंचल, अखतरूनिन्शां, अनुपम, राजपति, अवन्तिका, अल्पना, मयंक, वन्दना, ओमप्रकाश, अनिल, हरिओम, सचिन, आभा, सुषमा, रामजी, राघवेन्द्र, आदित्य प्रकाश, जगनरायन, शशिकला, रामसेवक, नीलम,जनक दुलारी आदि शामिल रहे।