Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

शिक्षा, चिकित्सा इन्सानी जिन्दगी की बुनियादी जरूरतें-नौशाद खान

वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और दुआओं के साथ, बेगम साहिबा – खैर साहब ट्रस्ट हास्पिटल, निस्वॉ इण्टर कालेज, ट्रस्ट कार्यालय का लोकार्पण

 बेगम साहिबा – खैर साहब के सपनों को साकार करना पहली प्राथमिकता

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

सोमवार को वैदिक मंत्रोच्चार, हवन और दुआओं के साथ  बेगम साहिबा और खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये बेगम साहिबा -खैर साहब निस्वॉ इण्टर कालेज एवं ट्रस्ट कार्यालय तथा बेगम साहिबा – खैर साहब ट्रस्ट हास्पिटल का  लोकार्पण किया गया। पण्डित कल्लू उपाध्याय ने वेद मंत्र पढे और मौलाना हमीदुल्लाह कासमी ने दुआ की।
शासकीय अधिवक्ता नौशाद खान ने उद्घाटन करते हुये कहा कि शिक्षा और चिकित्सा इन्सानी जिन्दगी की बुनियादी जरूरते हैं। बेगम साहिबा और खैर साहब  ने जो सपने देखे थे वे धीरे-धीरे साकार हो रहे हैं। हास्पिटल में जहां जरूरतमंदों को एक रूपये के पर्चे पर दवा और जांच की सभी सुविधायें होंगी वहीं बेगम साहिबा -खैर साहब निस्वॉ इण्टर कालेज खुल जाने से बेटियों को शिक्षा पाने में सुविधा होगी।
बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कालेज के प्रबन्धक एवं अबुल खैर ट्रस्ट वक्फ नम्बर 38 के मुतवल्ली मु. अकरम ने कहा कि बेगम साहिबा -खैर साहब निस्वॉ इण्टर कालेज एवं ट्रस्ट कार्यालय तथा बेगम साहिबा – खैर साहब ट्रस्ट हास्पिटल बेगम साहिबा और खैर साहब के सपनों को साकार करने के लिये खोला गया है। मेरी सदैव कोशिश रहेगी कि मुतव्वली के रूप में उनके अध्ूारे सपनों को साकार करने में भूमिका निभाऊ। ट्रस्ट का कार्यालय खुल जाने से हिसाब किताब पारदर्शी होगा और किरायेदारों को भी सुविधा होगी। बताया कि बेगम साहिबा – खैर साहब ट्रस्ट हास्पिटल में मरीजों को एक रूपये के पर्चे पर एक महीने की दवा, एक्सरे, अल्ट्रासाउण्ड की जांच, 24 घंटे इमरजेन्सी की सेवा उपलब्ध कराया जायेगा।
उद्घाटन अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
लोकार्पण अवसर पर मुख्य रूप से डा. अजीज आलम, डा. फरजाना, अयाज अहमद,  जिशान हैदर रिजवी, जगदीश शुक्ल, जकाउल्लाह, सनाउल्लाह, सौरभ शुक्ल, आनन्द पाण्डेय, प्रधानाचार्य मौलाना हमीदुल्लाह कासमी, मुस्लिमा खातून एवं  नसीर खान, सूबेदार, मो. खान, मो. अहमद खान, अर्जुन उपाध्याय, राम अधार पाल, गौतम राजपाल, मो. अशरफ, मो. अरशद के साथ ही अनेक लोग उपस्थित रहे।