Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
फाइलेरिया के दवा सेवन कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा मरीज सहायता समूह नेटवर्क मण्डलीय समीक्षा बैठक में विकास कार्यों में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश सावधान.... पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटर लिख रहे हैं निरीह मरीजों के मौत का इबारत कुश मिश्र का आई.पी.एस. पद पर चयन बजरंग प्रसाद का आईएएस में चयन डा. वी.के. वर्मा को ‘साहित्य तपस्वी’ सम्मान रोजगार मेले मे 146 अभ्यर्थियो का चयन न्यू आदर्श हास्पिटल द्वारा भव्य भण्डारे का आयोजन, सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद शारदा नदी में नहाते वक्त डूब गईं तीन नाबालिग लड़कियां, परिवारों में कोहराम काव्य संग्रह ‘खुशियों की गौरैया’ और ‘चाशनी’ के छठे संस्करण का लोकार्पण

दुबौलिया ब्लाक के सभी स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में एक दिन मशरूम खिलाने का रास्ता साफ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर कृषि भवन में दुबौलिया ब्लाक के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत मशरूम शामिल किये जाने की उप निदेशक कृषि द्वारा समीक्षा की गयी। बैठक में एनआरएलएम के प्रतिनिधि मारूतेन्द्र, यू0पी0 एस0आर0एल0एम0 पीबी पाल, जिला समन्वयक एमडीएम अमित कुमार मिश्रा, विजेन्द्र पाल, आज्ञाराम वर्मा, ब्लाक शिक्षाधिकारी के बीच एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किया गया। इसके बाद दुबौलिया ब्लाक के सभी स्कूलों में बच्चों को सप्ताह में एक दिन मशरूम खिलाने का रास्ता साफ हो गया।
सिद्धार्थ फार्मर प्रोड्युशर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक राममूर्ति मिश्रा ने बताया कि कम्पनी न्याय पंचायत स्तर पर मशरूम उपलब्ध करायेंगी। उन्होने कहा कि तीन माह के भीतर आपूर्ति किए गये मशरूम का भुगतान करना होंगा। बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि यदि किसी स्कूल में बच्चों को मशरूम पसन्द नही आता है, तो इसकी आपूर्ति रोक दी जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि आयस्टर मशरूम परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को पोषण व प्रोटीनयुक्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए अधिक उपयोगी एंव सुलभ है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में इस संबंध में 12 मार्च तथा 11 अक्टूबर को तैयारी बैठक की गयी और अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दुबौलिया ब्लाक में इसकी शुरूआत की जाय। इसके संबंध में एमओयू साइन करने के बाद सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को मशरूम उपलब्ध कराने की व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया गया।