Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

डीएम ने किया विधानसभा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने विधानसभा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा किया तथा आगामी 07 नवम्बर रविवार को अभियान की विशेष तिथि पर सभी बूथ पर बीएलओ की उपस्थित सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि मतदाता बनाने के लिए सीधे प्राप्त आवेदन पत्र, आनलाइन फार्म तथा विशेष तिथियों पर प्राप्त आवेदन पत्रों का सभी उप जिलाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करेंगे तथा रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगें।
उन्होने कहा कि सभी एसडीएम सुनिश्चित करे कि डिग्री कालेज में बनाये गये मतदाता पंजीकरण केन्द्र सक्रियता से कार्य करें। 18 से 19 वर्ष आयु के सभी छात्र-छात्राओं का फार्म-6 भरवा दिया जाय। तहसील के सभी डिग्री कालेज के प्राचार्यो के साथ बैठक कर लें। उन्होने कहा कि जेण्डर रेसियों 874 से बढाकर 938 करने का लक्ष्य है। जेण्डर रेसियों के कम प्रतिशत वाले बूथ के बीएलओ को चिन्हित करके अलग से लक्ष्य आवंटित करें।
उन्होने कहा कि प्रत्येक आगनबाड़ी कार्यकत्री के पास 16 वर्ष आयु के किशोरियों की सूची होती है। उसमें 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाली सभी किशोरियों का फार्म भरवाया जाय। इसके अलावा पंचायत चुनाव की मतदाता सूची से भी मिलान किया जाय और छूटे हुए लोगों का मतदाता पहचान पत्र बनवाया जाय।
उन्होने कहा कि डुप्लीकेट मतदाता के सत्यापन का काम धीमा चल रहा है। इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। समीक्षा में उन्होने पाया कि महादेवा विधान सभा क्षेत्र में 4832 में शतप्रतिशत तथा सदर में 2497 में 2481 का सत्यापन कर लिया गया है। हर्रैया में 7447 में से 381, कप्तानगंज में 5302 में से 308 तथा रूधौली में 5194 में से मात्र 500 का सत्यापन हो सका है। इसको शतप्रतिशत पूरा करने के लिए उन्होने संबंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं की मार्किंग का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है।
बैठक का संचालन एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में उप जिलाधिकारी रूधौली गुलाब चन्द्र, भानपुर के गिरीश कुमार झा, तहसीलदार प्रमोद कुमार, सतेन्द्र सिंह, इन्द्रमणि तिवारी, डीपीआरओ एसएस सिंह, नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार उपस्थित रहें।