Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

कोविड-19 टीकाकरण में प्रदेश में 54वें स्थान पर जिला,डीएम ने जताया असंतोष

अब होगी प्रतिदिन शाम को उनके द्वारा जूम माध्यम से समीक्षा
कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

कोविड-19 टीकाकरण में जिला प्रदेश में 54वें स्थान पर होने पर जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने असंतोष व्यक्त किया है। विकास भवन सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों के द्वारा टीकाकरण के सही आंकड़े प्रस्तुत न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन शाम को उनके द्वारा जूम माध्यम से समीक्षा बैठक की जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिया कि 10 नवंबर को शाम तक सभी एसडीएम, संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, सीडीपीओ, आपूर्ति निरीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक करके माइक्रो प्लान की समीक्षा करेंगे। आशा अपने क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित लोगों की सूची तैयार करेंगी। ग्राम स्तरीय सभी कर्मचारी क्षेत्र बांटकर ऐसे लोगों का एक ही दिन में टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसमें लेखपाल, कोटेदार, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, शिक्षामित्र, सफाई कर्मचारी सक्रिय सहयोग करेंगे। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वे पर्याप्त संख्या में टीकाकरण की टीम तैनात करेंगे, जो गांव में मोबाइल रह कर लोगों को टीका लगाएगी।
उन्होंने कहा कि आगामी 30 नवंबर तक जिले को पूरी तरह कोविड-19 टीकाकरण से संतृप्त करने का लक्ष्य है। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि टीकाकरण से वंचित तथा सेकेंड डोज के पात्र व्यक्तियों को प्रतिदिन टेलीफोन करके टीकाकरण केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करेंगे। 18 वर्ष की आयु से ऊपर व्यक्तियों का मतदाता सूची से मिलान किया जाएगा तथा टीकाकरण के लिए सत्यापन भी किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनूप कुमार ने बताया कि जिले में 16 जनवरी से अब तक 45 वर्ष से ऊपर कुल 755475 लोगों को टीका लग चुका है जिसमें से 512 537 को फर्स्ट तथा 242938 व्यक्तियों को सेकेंड डोज का टीका लगा है। उन्होंने बताया कि जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों को 17 मई से टीका लगाया जा रहा है। इस वर्ग के कुल 880 515 लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें से 689517 को फर्स्ट डोज तथा 190996 को सेकेंड डोज का टीका लगाया गया है।
बैठक में सीडीओ डॉ0 राजेश प्रजापति, एसीएमओ डॉ0 फखरेयार हुसैन, डॉ0 सीके वर्मा, डॉ0 सी एल कनौजिया, उप जिलाधिकारी गिरीश चंद झा तथा गुलाबचंद, यूनिसेफ के आलोक राय, यूएनडीपी के हरेंद्र कुमार, जगदीश शुक्ला, डॉ0 एके कुशवाहा, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गण, एबीएसए, बीडीओ, उपस्थित रहे।