Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

17 नवम्बर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान

घर-घर पहुॅचायी जायेंगी आशा एवं आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा जानकारी

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिले में 19 अक्टूबर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित किया जा रहा है, जो 17 नवम्बर को समाप्त होंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दी है। उन्होने बताया कि इसके अलावा दस्तक अभियान भी संचालित किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत लोगों को बुखार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। अक्टॅूबर माह में संचालित अभियान के दौरान संचारी रोगों के साथ-साथ कोविड-19 महामारी से बचाव तथा इसके रोग के लक्षणों के बारे में आशा एवं आगनबाडी कार्यकत्री द्वारा जानकारी घर-घर पहुॅचायी जायेंगी।
उन्होने कहा कि अभियान के दौरान 11 विभागों द्वारा समन्वित प्रयास करके इन रोगों पर सफलतापूर्वक नियंत्रण के लिए कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान बुखार, इन्फ्लुएन्जा लाइक इलनेश (आईएलआई), क्षय रोग तथा कुपोषित बच्चों के प्राप्त सूची के अनुसार रोगियों का उपचार किया जायेंगा। उन्होने बताया कि आईसीडीएस विभाग द्वारा अभियान के दौरान 23 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र के लिए भेजा गया  है।
उन्होने कहा कि नगर पालिका एंव नगर पंचायतो मोहल्ला निगरानी समितियों के माध्यम से कोविड तथा संचारी रोगो के साथ-साथ शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, खुले में शौच न करना तथा मच्छरों के रोक-थाम के लिए जागरूकता के लिए कार्य किया गया। सभी 76 वार्ड में से 60-60 वार्ड में नालियों की सफाई एवं फॉगिंग कराया गया है।
उन्होने कहा कि पंचायती राज विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा जल निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। विभाग द्वारा कुल 1185 ग्राम सभा में से 1089 में प्रभात फेरी ग्राम प्रधान बैठक, बीएचसीएनसी बैठक, 805 में नालियों की सफाई, 1056 में झाड़ियों की कटायी करायी गयी है। इसके अलावा 122 इण्डिया मार्क टू हैण्डपम्प की मरम्मत तथा 99 का प्लेटफार्म बनाया गया है। 2255 शैलो हैण्ड पम्प चिन्हित किए गये है तथा 459 शौचालयों का निर्माण कराया गया है।
उन्होने कहा कि पशुपालन विभाग सूकर पालको को अन्य व्यवसाय जैसे पोल्ट्री उद्योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस संबंध में 28 बैठके सूअर पालको के साथ आयोजित की गयी तथा 49 परिवारों का सेनेटाईजेशन कराया गया। कृषि रक्षा विभाग द्वारा 624 में से 373 चूहा-छछुन्दर नियंत्रण संवेदीकरण बैठक का आयोजन किया गया।