Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

सांसद खेल महाकुम्भ 2021 के आयोजन को लेकर विचार-विमर्श

गांव की प्रतिभाओ को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए भारत सरकार का सराहनीय कदम- जगदम्बिका पाल

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

सांसद खेल महाकुम्भ 2021 के आयोजन के संबध में सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उपेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग, अपर जिलाधिकारी उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि गांव की प्रतिभाओ को बेहतर प्लेटफार्म देने के लिए प्रधानमंत्री तथा खेलमंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर द्वारा प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महाकुम्भ 2021 आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जनपद सिद्धार्थनगर में दिनांक 20 नवम्बर 2021 से 24 नवम्बर 2021 तक सांसद खेल महाकुम्भ 2021 का आयोजन किया जायेगा। इससे गांवो के खिलाड़ियों में खेल की भावना बढ़ेगी और खेल संस्कृति विकसित होगी। मा0 सांसद डुमरियागंज श्री जगदम्बिका पाल ने कहा कि राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जायेगा तथा 23 नवम्बर 2021 को मा0 अध्यक्ष लोकसभा श्री ओम बिड़ला जी द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
सांसद खेल महाकुम्भ 2021 के आयोजन के संबध में जिलाधिकारी दीप मीणा ने बताया कि खेल महाकुम्भ में प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 12 नवम्बर से 17 नवम्बर 2021 तक आनलाइन/आफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी, युवा मंगल दल, स्काउट गाइड, एन0सी0सी0 कैडर तथा खेल संघ के पदाधिकारियों से सहयोग करने की अपील किया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रामकुमार कुंवर, दिलीप चतुर्वेदी, हरिशंकर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश मिश्र, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय,जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, खेल संघ के पदाधिकारी- अश्रण प्रजापति, मो0 इब्राहीम, सोनू गुप्ता, संतोष श्रीवास्तव, विद्यासागर साहनी, वीरेन्द्र पाण्डेय, नितेश पाण्डेय, अरूण त्रिपाठी, राणा प्रताप सिंह, उपेप्द्र उपाध्याय तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।