Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा की सरकार में उपेक्षित हैं विश्वकर्मा समाज के लोग-राम आसरे विश्वकर्मा 700 से अधिक वादकारियों ने सीएम को भेजा पत्र, त्वरित न्याय प्रदान करने के लिए प्रभावी कार्रवाई कराने ... जयन्ती पर याद किये गये पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. चौधरी अजित सिंह कुपोषण और एनीमिया से बचाव के लिए कृमि मुक्ति की दवा का सेवन अनिवार्य-सीएमओ पूजन अर्चन के साथ भगवान श्रीराममय हुआ कैली का डायलसिस यूनिट योगी सरकार के जीरो टेलरेंस नीति पर खौलता पानी डाल रही है बस्ती पुलिस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 98 मामलें में 06 का निस्तारण जेण्डर रेसियों बढाने के लिए घर-घर सर्वे करके भरवायें मतदाता फार्म: मण्डलायुक्त डीएम एसपी से मिले अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य, संचालित योजनाओं पर चर्चा भाजपा नेता बलराम ने किया पब्लिक डायग्नोसिस सेन्टर के जांच की मांग

ऐश्प्रा जेवलर्स पर दो माह बाद धोखाधडी का मुकदमा

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।
गांधीनगर स्थित एस्प्रा ज्वैलर्स के विरूद्ध घटतौली की शिकायत पर बांटमाप विभाग ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कुमार सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने इलेक्ट्रानिक कांटे से तौल में धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि 4 सितम्बर को शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी की दुकान एस्प्रा ज्वैलर्स पर ज्वेलरी खरीदने आए रिटायर्ड फौजी लालगंज थाना क्षेत्र के रोवागोवां निवासी गंगा यादव ने घटतौली की षिकायत की। बताया कि आभूषण खरीद के बाद बिल कटवाया और आभूषण लेने से पहले उन्होंने एक बार फिर से उसका इलेक्ट्रिक भार मशीन पर तौल देख लिया जो बिल में अंकित आभूषण के भार से भिन्न बता रहा था। इसकी दुकानदार से शिकायत की, जिस पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया। शिकायतकर्ता रिटायर्ड फौजी गंगा प्रसाद यादव ने बताया था कि पिछले तीन साल से गांधी नगर के एस्प्रा ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण खरीद रहा है। आज भी वह सोना और चांदी खरीदने के लिए आया था। आभूषण खरीदने के बाद उसने तौल के हिसाब से भुगतान करने के लिए काउंटर तक गया, वहा उसे कुछ शक हुआ तो उसने एक बार फिर से सेल्स मैन से खरीदे गए आभूषण की तौल करने को कहा, जिस पर दुकान मालिक ने पहले तो आनाकानी की मगर जब वह अड़ गया तो मजबूरी में एक बार से इलेक्ट्रॉनिक मशीन पर वजन करना पड़ा। जिस के बाद दुकान मालिक का फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आ गया। तौल मशीन में आभूषण का अलग अलग वजन बताने लगा,  जितना आभूषण खरीदा गया था दोबारा तौल में उसके वजन में अंतर पाया गया।  तौल में घटतौली की शिकायत एसडीएम सदर से करने के बाद मौके पर एसडीएम सदर भी पहुंचे, बांट-माप विभाग की टीम ने पहुंचकर छानबीन करते हुए पिछले एक महीने में हुए आभूषण बिक्री का ब्योरा दुकानदार से जमा करने को कहा था। मौके पर पहुंचे विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने शिकायत की सत्यता की जांच के लिए खरीदे गए ज्वैलरी की फिर से तौल कराई तो उसमें मानक से अधिक अंतर मिला था। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन को सील करने की कार्रवाई की गई थी। मामले में दो माह बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है।