Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

डीएम ने दिलाया किसानों एवं अधिकारियों को मतदाता जागरूकता का शपथ

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने किसान दिवस में किसानों एवं अधिकारियों को स्वीप के अन्तर्गत मतदाता बनने एंव मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाया। उन्होने कहा कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी पुरूष एवं महिला को मतदाता बनाने के लिए 30 नवम्बर तक फार्म भरे जा सकते है। इसके अलावा मतदाता बनने से छूटे हुए लोगों को भी फार्म-6 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा मतदाता सूची में अशुद्धियों को ठीक कराया जा रहा है तथा मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम सूची से हटाया जा रहा है।
उन्होने बताया कि इस कार्य के लिए बीएलओ को मतदाता सूची उपलब्ध करायी गयी है। कोई भी व्यक्ति इसे निःशुल्क देख सकता है। उन्होने बताया कि 21 नवम्बर एंव 27 नवम्बर 2021 इस अभियान की विशेष तिथियां होंगी, जिसमें बीएलओ संबंधित बूथ पर प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। 30 नवम्बर तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने के फार्म लिए जायेगें।  20 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं 05 जनवरी 2022 को अन्तिम प्रकाशन किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने किसानो एंव अधिकारियों को शपथ दिलाया कि न्यूनतम 05 लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होने बिना किसी लालच, भय, पक्षपात के मतदान करने और देश के विकास में भागीदार बनने का संकल्प दिलाया। इसका संचालन स्वीप प्रभारी/जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, पीडी कमलेश सोनी, प्रेम चन्द्र प्रजापति, संदीप वर्मा, एके सिंह, डॉ0 अश्वनी तिवारी, एके श्रीवास्तव, राजेन्द्र यादव, प्रगतिशील किसान राममूर्ति मिश्रा, मनोज कुमार तथा विभागीय अधिकारीगण एवं किसान उपस्थित रहें।