Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

“अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु बैठक सम्पन्न

कबीर बस्ती न्यूज,सिद्धार्थनगर।उ0प्र0।

प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में “अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारियों के साथ विकास भवन सभाागार में बैठक सम्पन्न हुआ।
प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी नोडल अधिकारियों को स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्थल अमरगढ़ शहीद स्थल, माली मैनहा डुमरियागंज में “अमरगढ़ बलिदान महोत्सव 2021” का शुभारम्भ दिनांक 26 नवम्बर 2021 से दिनांक 28 नवम्बर 2021 तक प्रस्तावित है। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिसको जो भी दायित्व निर्धारित किये गये हैं उसका समय से व निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी डुमरियागंज को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।
इस बैठक में उपजिलाधिकारी डुमरियागंज प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक डी0आ0डी0ए0 सुरेन्द्र गुप्त, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार योगेन्द्र लाल भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।