Logo
ब्रेकिंग न्यूज़
जब दोनों ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली है तो दुष्कर्म का मामला नहीं बनता: हाईकोर्ट 30 जून तक धारा 144 का प्रतिबंधात्मक आदेश लागू मण्डलायुक्त ने दिया सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के निर्देश पत्रकार को मातृ शोक, पत्रकारों ने श्रद्वांजलि बस्ती गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिला आप प्रतिनिधिमंडल उप मुख्यमंत्री ने किया विकास खण्ड कार्यालय का भव्य उद्घाटन बाढ तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय स्टीयरिंग गु्रप की बैठक गौर व बभनान क्षेत्र मे मरीजों के लिए यमराज बने झोलाछाप, प्रशासन बना मूक दर्शक अवैध रूप से संचालित अमित डेण्टल क्लीनिक पर विभाग का छापा, दो दिन के भीतर मांगा जबाब तैयार करें माइक्रों लेबिल कार्ययोजना: मण्डलायुक्त

पंजीकृत स्टाम्प वेंडरों को ई-स्टाम्प निर्गमन हेतु सरकार द्वारा किया गया अधिकृत

कबीर बस्ती न्यूज,बस्ती।उ0प्र0।

स्टॉक होल्डिंग कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा पूरे प्रदेश में ई-स्टाम्प व्यवस्था संचालित है। सरकार द्वारा पंजीकृत स्टाम्प वेंडरों को ई-स्टाम्प निर्गमन हेतु अधिकृत किया गया है, जिसके माध्यम से जन सामान्य को किसी भी धनराशि का ई-स्टाम्प किसी भी समय (24×7) आसानी से उपलब्ध हो सकता है। वर्तमान में छोटे व बड़े किसी भी मूल्य के स्टाम्प प्राप्ति में कोई समस्या नहीं है, (स्टाम्प विक्रेता जनपद/तहसील में किसी भी स्थान से स्टाम्प जारी कर सकते हैं) प्राप्त किये गये ई-स्टाम्प का सत्यापन करने के लिये उपभोक्ता मैत्री प्रणाली की व्यवस्था है।
ई स्टाम्प प्रमाण पत्र का सत्यापन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है- स्टॉक होल्डिंग कॉर्पाेरेशन की अधिकृत वेबसाइट shcilestamp.com  पर जा कर Verify E-stamp Certificate   नामक विकल्प का चयन कर सम्पूर्ण सूचनाए जैसे ई- स्टाम्प प्रपत्र का क्रमांक, लेख पत्र का प्रकार एवं लेख पत्र निर्गत करने की तिथि को आवाश्यकतानुसार दर्ज कर प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा ई-स्टाम्प प्रपत्र पर अंकित बार कोड की प्रमाणिकता की जाँच “stockholding e-stamping Mobile App”  के माध्यम से भी की जा सकती है।
स्टॉक होल्डिंग कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की उत्तर प्रदेश की सभी शाखाओं द्वारा संबंधित जनपदों में ई-स्टाम्प व्यवस्था का संचालन जन सामान्य की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पर्याप्त संख्या में स्टाम्प वैंडर प्राधीकृत संग्रह केंद्रों की स्थापना, कचहरी परिसर में जन सहायता केंद्रों (हेल्प डेस्क) का संचालन, ई स्टाम्प हेतु बैंकों का प्राधीकृत संग्रह केंद्रों के रूप में अधिकृतिकरण एवम् शाखाओं द्वारा ई-स्टाम्प निर्गमन किया जा रहा है।